scriptहोशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट गंवाने वाले केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला ने गौ हत्या समान बताया पार्टी का फैसला | Vijay Sampla declared the decision of bjp as cow murder | Patrika News
होशियारपुर

होशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट गंवाने वाले केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला ने गौ हत्या समान बताया पार्टी का फैसला

विजय सांपला ने अपना टिकट काटे जाने का पार्टी का फैसला सामने आते ही ट्वीट के जरिए कडा विरोध जताया

होशियारपुरApr 24, 2019 / 03:02 pm

Prateek

vijay sanpla

vijay sanpla

(चंडीगढ,होशियारपुर): पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री विजय सांपला ने अपना टिकट काटने के भाजपा नेतृत्व के फैसले को गौ हत्या के समान बताया है।

भाजपा ने मंगलवार को होशियारपुर लोकसभा सीट के लिए फगवाडा के विधायक सोमप्रकाश को प्रत्याशी घोषित किया है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में विजय सांपला होशियारपुर सीट से चुनाव जीते थे और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय राज्यमंत्री बने थे।

विजय सांपला ने अपना टिकट काटे जाने का पार्टी का फैसला सामने आते ही ट्वीट के जरिए कडा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि बडा ही दुख महसूस हुआ है। भाजपा ने इस तरह गौ हत्या की है। दूसरे ट्वीट में उन्होंने पूछा है कि उनकी गलती क्या थी?


बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को पंजाब की दो सीट व चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। चंडीगढ़ से किरण खैर पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया। मंगलवार सुबह बीजेपी में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल को पार्टी ने गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं होशियारपुर सीट से विजय सांपला के बजाए फगवाडा विधायक सोमप्रकाश को उम्मीदवार बनाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो