scriptअपनी ज़िम्मेदारियों से भाग रहा था संन्यासी बेटा, कोर्ट ने ऐसे सिखाया सबक | Ahmedabad Couple Sues Sanyasi Son For Abandoning Them | Patrika News
हॉट ऑन वेब

अपनी ज़िम्मेदारियों से भाग रहा था संन्यासी बेटा, कोर्ट ने ऐसे सिखाया सबक

अहमदाबाद में एक शख्स के संन्यासी बन जाने पर उसके माता-पिता ने उसपर केस कर दिया है
इस मामले में अब इस संन्यासी शख्स को फैमिली कोर्ट ने आदेश दिया है

Oct 15, 2019 / 12:24 pm

Priya Singh

sadhu.png

नई दिल्ली। जीवन के कई ऐसे पड़ाव आते हैं जब इंसानों को मोह-माया से दूर जाने का मन करता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसे अपने कर्तव्यों से पीछा छुड़ा लेगा। हमें बड़ा करना हमें पलना पोसना, माता-पिता अपने पूरे जीवन में हमपर अपना प्यार और पैसा निवेश करते हैं। जब उन्हें सहारा चाहिए होता है तब उनका साथ छोड़ देना कहां तक सही है। अहमदाबाद में एक शख्स के संन्यासी बन जाने पर उसके माता-पिता ने उसपर केस कर दिया है। यहां ये शख्स अपने संन्यासी बनकर सांसारिक जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाना चाहता था लेकिन अब उसे न चाहकर भी अपनी ज़िम्मेदारियां निभानी होंगी।

विशेष रूप से भारत में माता-पिता, अपने बच्चों में बहुत अधिक निवेश करते हैं। बच्चे की शिक्षा से लेकर उनके सारे खर्च पर अपनी कमाई लगा देते हैं। अहमदाबाद में हुए इस मामले में अब इस संन्यासी शख्स को फैमिली कोर्ट ने आदेश दिया है कि वह अपने माता-पिता को महीने के 10 हज़ार रुपए का भुगतान करे। फैमिली कोर्ट का कहना है, ‘वह बेटा है और इस रूप में उसकी ज़िम्मेदारी बनती है कि वह अपने माता-पिता का ख्याल रखे और वो इससे बच नहीं सकता।’

साल 2015 में धर्मेश गोल ने नौकरी छोड़कर संन्यास लेने का फैसला किया था। पढ़ाई करने के बाद धर्मेश को एक बड़े कॉर्पोरेट हाउस में नौकरी मिली थी जिसे ठुकराकर उसने संन्यास के लिया था। पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी खून-पैसे की कमाई से धर्मेश को प्रतिष्ठित नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मासूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च में पढ़ाया था और सोचा था कि बुढ़ापे में वह उनका सहारा बनेगा, लेकिन धर्मेश ने संन्यासी का चोला ओढ़ते हुए अपने माता-पिता से सारे नाते तोड़ लिए थे।

Home / Hot On Web / अपनी ज़िम्मेदारियों से भाग रहा था संन्यासी बेटा, कोर्ट ने ऐसे सिखाया सबक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो