scriptखौलते हुए पानी में उबाल कर मार दिए जा रहे हैं करोड़ों बेजुबान, अब आ रहे हैं ऐसे कानून..छूना भी पड़ेगा भारी | america is totally angry on the killings of dogs and cats for food | Patrika News
हॉट ऑन वेब

खौलते हुए पानी में उबाल कर मार दिए जा रहे हैं करोड़ों बेजुबान, अब आ रहे हैं ऐसे कानून..छूना भी पड़ेगा भारी

दुर्भाग्यवश, चीन में हर साल भोजन बनाने के लिए एक करोड़ से ज़्यादा कुत्तों की हत्या कर दी जाती है।

Sep 13, 2018 / 10:46 am

Sunil Chaurasia

dog

खौलते हुए पानी में उबाल कर मार दिए जा रहे हैं करोड़ों बेजुबान, अब आ रहे हैं ऐसे कानून..छूना भी पड़ेगा भारी

नई दिल्ली। चीन और वियतनाम में कुत्तों और बिल्ली के मीट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन दूसरी ओर अमेरिका में कुत्ते और बिल्ली को मारने पर रोक लगाने की पूरी तैयारियां कर चुका है। बुधवार को अमेरिका के प्रतिनिधि सभा ने कुत्तों और बिल्लियों के हित में एक खास विधेयक पारित किया, जिसमें मनुष्य अपने भोजन के लिए कुत्ते और बिल्ली की हत्या नहीं कर पाएंगे। विधेयक के मुताबिक कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में कुत्ता एवं बिल्ली मांस व्यापार निषेध कानून 2018 के मुताबिक कानून का उल्लंघन करने वाले शख्स को करीब 5,000 डॉलर (करीब 3,50,000 रुपये) का हर्जाना भरना पड़ेगा।
इतना ही नहीं अमेरिकी सदन ने एक और प्रस्ताव जारी किया है, जिसमें उन्होंने चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाइलैंड, कंबोडिया, भारत, लाओस के साथ-साथ उन तमाम देशों से निवेदन किया है कि वे अपने देशों में कुत्तों और बिल्लियों की मांस बिक्री पर जल्द से जल्द रोक लगाएं। इसके साथ ही इन हत्याओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने का भी अनुरोध किया है।
अमेरिकी प्रतिनिधि क्लाउडिया टेनी ने भोजन के तौर पर कुत्तों और बिल्लियों की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि, ‘‘कुत्ते और बिल्ली पालतू जानवर होने के साथ-साथ मनोरंजन के लिए होते हैं। दुर्भाग्यवश, चीन में हर साल भोजन बनाने के लिए एक करोड़ से ज़्यादा कुत्तों की हत्या कर दी जाती है। भोजन के लिए कुत्तों और बिल्लियों की हत्या के लिए हमारे इस करुणामय समाज में न तो कोई स्थान है और न ही मिलना चाहिए।’’ टेनी ने आगे कहा कि सदन में पारित यह विधेयक पूर्ण रूप से अमेरिकी मूल्यों को दर्शाता है। इसके साथ ही टेनी ने इन सभी देशों को सख्त शब्दों में संदेश देते हुए कहा कि, ‘‘जिन देशों में भी ऐसे अत्याचार किए जा रहे हैं, उन्हें किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। ये पूर्ण रूप से अमानवीय और क्रूर है।’’

Home / Hot On Web / खौलते हुए पानी में उबाल कर मार दिए जा रहे हैं करोड़ों बेजुबान, अब आ रहे हैं ऐसे कानून..छूना भी पड़ेगा भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो