scriptसावधान! कहीं आपके स्मार्टफोन से चोरी तो नहीं हो रहीं निजी फोटोज | Beware Your photos may be stolen from smartphone | Patrika News
हॉट ऑन वेब

सावधान! कहीं आपके स्मार्टफोन से चोरी तो नहीं हो रहीं निजी फोटोज

आपका फोन कैमरे को चुपचाप ऑन कर देगा और इसके बाद एप किसी भी समय फ्रंट और बैक कैमरे तक पहुंच सकते हैं।

Mar 19, 2018 / 11:20 pm

जमील खान

Phone Hacking

अगर आपके पास उस कंपनी का स्मार्टफोन है जो तकनीकी खामी के चलते सुर्खियों में है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। दरअसल, इस स्मार्टफोन के जरिए आपके निजी फोटोज और वीडियो चुराए जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए अगर आपने कोई कदम नहीं उठाया तो आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इस फोन में मौजूद आईओएस से आपकी मर्जी के बिना आपके पर्सनल फोटो और वीडियो को क्लिक कर सकता है। इस जानकारी के बाद इस फोन के यूजर्स सतर्क हो जाएं और कुछ बातों का ध्यान रखें जो आपको इस मुसीबत से बचा सकता है।

Home / Hot On Web / सावधान! कहीं आपके स्मार्टफोन से चोरी तो नहीं हो रहीं निजी फोटोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो