हॉट ऑन वेब

BJP नेताओं का बड़ा कारनामा, China के राष्ट्रपति की जगह फूंका Kim Jong-un का पुतला, देखें Video

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन का विरोध करने के लिए पुतला दहन किया लेकिन कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China President Xi Jinping) की जगह, उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग उन ( Kim Jong Un) का पुतला फूंक दिया

Jun 18, 2020 / 09:22 pm

Vivhav Shukla

BJP workers confused Kim Jong Un with China President Xi Jinping.

नई दिल्ली। भारत और चीन ( India China Face Off ) के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। लद्दाख ( Ladakh Border ) के गलवान वैली ( Galwan Valley ) में हिंसक झड़प के बाद देश में काफी रोष है। 20 जवान की शहादत से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है और चीन की कायरता पर उससे करारा जवाब देने की बात कही जा रही है।
प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था पति, पत्नी ने दोनों को धुना

इतना ही नहीं देश भर में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।बंगाल के आसनसोल (BJP Workers in Asansol) में भी बीजेपी कार्यकर्तायों ने चीन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लेकिन इस दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China President Xi Jinping) की जगह, उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग उन ( Kim Jong Un) का पुतला फूंक दिया।इस पूरा घटना की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
 
https://twitter.com/hashtag/TreacherousChina?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
1962 India China war पर बनी एक फिल्म नहीं हो सकी थी रिलीज, जानें क्या थी वजह?

पुतला फूंकने वाले आसनसोल साउथ के बीजेपी अध्यक्ष गणेश ने बताया कि ‘हम लोग चीन के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लद्दाख में जो हुआ उसके विरोध में हम लोग ये रैली लेकर निकाल रहे हैं। चीन के प्रधानमंत्री किम जोंग का पुतला फूकेंगे। लोगों से अपील है कि वे चीन के सामान का इस्तेमाल न करें और स्वदेशी अपनाएं। चीन को हम अर्थनीति से कमजोर करेंगे।’
देखिए लोगों ने क्या कहा?

Home / Hot On Web / BJP नेताओं का बड़ा कारनामा, China के राष्ट्रपति की जगह फूंका Kim Jong-un का पुतला, देखें Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.