scriptCoronavirus: लॉकडाउन के चलते इंटरनेट पर बढ़ा दबाव, इसलिए अब नहीं चलेंगे HD वीडियो | coronavirus lockdown increased internet Traffic ban on hd videos | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Coronavirus: लॉकडाउन के चलते इंटरनेट पर बढ़ा दबाव, इसलिए अब नहीं चलेंगे HD वीडियो

कोरोना वायरस ( Coronavirus Updates ) के बढ़ते प्रकोप के बीच केन्द्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) लागू कर दिया गया। इससे जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद है। कोरोना ( COVID-19 Updates ) के खौफ के चलते लोग घरों में बंद है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। घर पर अधिकतर लोग मोबाइल पर वीडियो, गेम, म्यूजिक सुनकर समय बिता रहे है। इसके चलते इंटरनेट ( Internet ) नेटवर्क पर दबाव बढ़ गया है और इंटरनेट की स्पीड पर खासा असर पड़ा है।

नई दिल्लीMar 28, 2020 / 11:53 am

Naveen

internet.jpg

रूस की टेलीकॉम कंपनी की अपील, मीम्स और वीडियो शेयर करना बंद करें

नई दिल्ली।
कोरोना वायरस ( Coronavirus Updates ) के बढ़ते प्रकोप के बीच केन्द्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) लागू कर दिया गया। इससे जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद है। कोरोना ( COVID-19 Updates ) के खौफ के चलते लोग घरों में बंद है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। घर पर अधिकतर लोग मोबाइल पर वीडियो, गेम, म्यूजिक सुनकर समय बिता रहे है। इसके चलते इंटरनेट ( Internet ) नेटवर्क पर दबाव बढ़ गया है और इंटरनेट की स्पीड पर खासा असर पड़ा है।

ऐसे में दबाव कम करने के लिए इंटरनेट पर एचडी और अल्ट्रा एचडी वीडियो ( HD Video ) पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल, फेसबुक, टिकटॉक, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार वायकॉम-18, एमएक्स प्लेयर, जी और सोनी जैसी वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनियों ने लॉकडाउन के दौरान एचडी और अल्ट्रा एचडी वीडियो पर रोक लगा दी है। यानीं की अब 14 अप्रैल तक एचडी वीडियो नहीं देख सकेंगे।

Coronavirus : क्या आज रात 12 बजे से देश में इंटरनेट बंद हो जाएगा ? जानिए क्या है सच्चाई

इंटरनेट की बैंडविथ पर असर
लॉकडाउन ( India Lockdown ) के चलते इंटरनेट की इंटरनेट की बैंडविथ पर असर न पड़े, इसके लिए वीडियो सामग्री उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों को को निर्देश दिए गए थे कि इंटरनेट पर चलने वाले वीडियोज की क्वालिटी को SD पर डिफॉल्ट किया जाए। इससे उपभोक्ताओं का मोबाइल डाटा कम खर्च होगा। इसके साथ ही इंटरनेट की बैंडविथ पर भी असर नहीं पड़ेगा।

Lockdown: कोरोना की दवा बनाने के लिए भारत और डब्लूएचओ ने मिलाया हाथ, जल्द शुरू होगा परीक्षण

बढ़ेगी इंटरनेट की स्पीड ( Internet Speed )
इस फैसले से प्रत्येक इंटरनेट उपभोक्ता को उसके प्लान के हिसाब से पूरा लाभ मिलेगा। इसके अलावा इंटरनेट की स्पीड पर कम असर देखने को मिलेगा।

coronavirus rus : दुनिया को तबाह करना चाहता था चीन, डॉक्टर ने खोली पोल तो मिली जान से मारने की धमकी

Home / Hot On Web / Coronavirus: लॉकडाउन के चलते इंटरनेट पर बढ़ा दबाव, इसलिए अब नहीं चलेंगे HD वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो