scriptDelhi police gives funny reply to Elon Musk's police cats tweet | एलन मस्क के पुलिस कैट्स ट्वीट पर दिल्ली पुलिस का मज़ेदार जवाब, लोगों की नहीं रुक रही हंसी | Patrika News

एलन मस्क के पुलिस कैट्स ट्वीट पर दिल्ली पुलिस का मज़ेदार जवाब, लोगों की नहीं रुक रही हंसी

locationजयपुरPublished: Jun 03, 2023 01:28:54 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Delhi Police's Funny Reply To Elon Musk: हाल ही में एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था। अब उस ट्वीट का दिल्ली पुलिस ने मज़ेदार जवाब दिया है। क्या है एलन का ट्वीट और उस पर दिल्ली पुलिस का मज़ेदार जवाब? आइए जानते हैं।

delhi_police_replies_in_funny_way_to_elon_musk_police_cats_tweet.jpg
Delhi Police's funny reply to Elon Musk

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले और पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इसके साथ ही ट्विटर काफी प्रभावी भी है। ट्विटर की इन्हीं खूबियों को देखते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर का टेकओवर कर लिया था। ट्विटर को खरीदने के लिए एलन को 44 बिलियन डॉलर्स खर्च करने पड़े। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन की इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटी भी बढ़ गई है। एलन को ट्विटर पर काफी एक्टिव देखा जाता है और वह अक्सर ही किसी न किसी बारे में ट्वीट करते रहते हैं। एलन के ट्वीट्स पर मज़ेदार जवाब भी आते हैं। हाल ही में एलन के एक ट्वीट पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक मज़ेदार जवाब दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.