scriptएनसीपी के इस नेता को कभी जेल भिजवाना चाहती थी बीजेपी, आज उसी को बनाया उपमुख्यमंत्री | Devendra Fadnavis Wanted to Send NCP Leader Ajit Pawar To Jail | Patrika News
हॉट ऑन वेब

एनसीपी के इस नेता को कभी जेल भिजवाना चाहती थी बीजेपी, आज उसी को बनाया उपमुख्यमंत्री

Maharashtra Government : अजित पवार पर सम्पत्तियों में हेरफेर करने समेत चीनी घोटाले आदि का आरोप लगा है
करप्शन पर लगाम लगाने के लिए बीजेपी सरकार अजित पवार को सिखाना चाहती थी सबक

नई दिल्लीNov 24, 2019 / 11:56 am

Soma Roy

Maharashtra Government

,,

नई दिल्ली। राजनीति की उठापठक में सब जायज होता है। इसके लिए किसी के भी पैर ही क्यों न पकड़ना पड़े। ऐसे हालत इन दिनों महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है। जहां सरकार बनाने को लेकर घमासान मचा हुआ है। शिवसेना की उम्मींदों पर पानी फेरकर बीजेपी ने भले ही बाजी मार ली हो। मगर एनसीपी ( NCp party ) के साथ हुए गठबंधन की डोर अभी तक पक्की नहीं हुई है। जुगाड़ की इस सरकार के लिए बीजेपी को एनसीपी के एक ऐसे नेता को उपमुख्यमंत्री बनाना पड़ा जिसे वो कभी जेल भेजना चाहती थी। उस नेता का नाम अजित पवार है।
महराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस हैं बेहद रोमांटिक, बीवी में देखते हैं काजोल की झलक

बताया जाता है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार ( ajit pawar ) के कार्यकाल के दौरान देवेंद्र फडणवीस जेल भिजवाना चाहते थे। उनके मुताबिक अजित पवार कई आरोपों से घिरे हुए थे। ये राजनीतिक छवि को खराब करने वाली थी। गौरतलब है कि अजित पर करोड़ों के सिंचाई घोटाले के आरोप के साथ चीनी मिलों के साथ मिलकर गबन करने, सम्पत्तियों के खरीदने बेचने में हुए घपलों आदि में शामिल होने की बात सामने आई थी। अजित को सबक सिखाने के लिए फडणवीस ने उन्हें जेल भिजवाने की खुलेआम धमकी भी दी थी। मगर आज मजबूरी में बीजेपी को ऐसे ही नेता के साथ की जरूरत पड़ रही है।

Home / Hot On Web / एनसीपी के इस नेता को कभी जेल भिजवाना चाहती थी बीजेपी, आज उसी को बनाया उपमुख्यमंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो