
जंगल में हो गई मालिक की मौत, डॉगी ने ऐसा दिया पुलिस को सुराग
नई दिल्ली: अमूमन लोगों को कुत्तों से काफी प्यार होता है, जिसके चलते कई लोग अपने घरों में कुत्तों ( Dogs ) को पाल लेते हैं। वहीं आपने ये कहावत भी सुनी होगी कि कुत्ते अपने मालिक के काफी वफादार होते हैं। ऐसी ही वफादारी अमेरिका ( America ) में एक कुत्ते ने अपने मालिक के लिए दिखाई। इसके बाद इस कुत्ते की हर कोई तारीफ कर रहा है।
मामला अमेरिका के वॉशिगंटन ( Washington ) का है। जहां एक शख्स जंगल में अपने कुत्ते के साथ हाइकिंग करने गया था। लेकिन उसकी जंगल ( forest ) में गिरने और फिसलने के कारण मौत हो गई। वहीं कुत्ता अपने मालिक की डेड बॉडी के पास घंटों तक बैठा रहा। वहीं जब उसे पुलिस के आने की आहट उसे लगी तो वो भौंकने लगा ताकि पुलिस वहां आ सकें। बाद में फेसबुक ( Facebook ) पर Pierce County Sheriff's Department की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया। पोस्ट में बताया गया कि 64 साल का शख्स अपने डॉगी डेजी के साथ हाइकिंग करने गया था। इस पोस्ट को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग शेयर और 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
अपनी पत्नी को बिना बताए ये शख्स अक्सर डेजी के साथ चले जाता था। वहीं जब अंधेरा होने पर वो नहीं आए तो उनकी पत्नी ने 911 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इस बात की जानकारी दी। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की। अगले दिन सुबह 3 बजे उनकी कार जंगल से मिली और लगभग 1 घंटे बाद सर्च टीम के एक साथी को कुत्ते के भौंकने की आवाज आई। पुलिस वहां तुरंत पहुंची और उन्होने देखा कि मालिक तो हाइकिंग के दौरान मर गया था, लेकिन उनका पालतू कुत्ता वहीं उनके पास बैठा हुआ था। लोग सोशल मीडिया ( social media ) पर इस डॉगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Published on:
29 Apr 2019 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
