scriptवाहन चालकों को बड़ी राहत, एक्सपायर्ड Driving License और Vehicle रजिस्ट्रेशन की वैधता 31 मार्च तक बढ़ाई | Expired DL and vehicle registration validity extended till 31 March | Patrika News
हॉट ऑन वेब

वाहन चालकों को बड़ी राहत, एक्सपायर्ड Driving License और Vehicle रजिस्ट्रेशन की वैधता 31 मार्च तक बढ़ाई

Validity extended : कोरोना काल में डीएल समेत अन्य वाहन संबंधित कागजों के एक्सपायर होने पर सरकार ने बढ़ाई रिन्यूअल की समय सीमा
आरटीओ कार्यालाय में बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला

नई दिल्लीDec 27, 2020 / 06:10 pm

Soma Roy

dl1.jpg
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते मार्च से देशभर में लॉकडाउन था। अनलाॅक के बाद से सरकार ने कई चीजों की ढील दी। इसके बावजूद लोग संक्रमण से बचने के लिए भीड़-भीड़ वाली जगह पर जाने से बच रहे हैं। इसी बीच कई लोग ऐसे थे जिनके ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) एवं वाहन के रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बीत गई। ऐसे लोगों को राहत देने के सरकार ने कई बार इसकी तारीख को बढ़ाया, मगर अभी भी काफी वाहन चालक अपने कागजात को रिन्यू नहीं करवा पाए हैं। ऐसे में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक्सपायर्ड डीएल, वाहन पंजीकरण और फिटनेस प्रमाण पत्र जैसे वाहनों की वैधता 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दी है। इससे वाहन चालकों को रिन्यू के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।
राजमार्ग मंत्रालय ने यह फैसला कोराेना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लिया है। चूंकि आरटीओ कार्यालयों में पहले से ही कई मामले लंबित है और लोगों को डीएल आदि बनवाने के लिए वेटिंग से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसकी समय सीमा को बढ़ाया गया है। हालांकि ये छूट महज उन वाहन चालकों को मिलेगा जिनके दस्तावेज 1 फरवरी 2020 के बाद एक्सपायर हुए हैं। निर्देश के अनुसार जिन वाहन चालकों के संबंधित दस्तावेज़ की वैधता का विस्तार लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण नहीं हो सका है उन्हें अगले साल मार्च तक वैध माना जाएगा। इस पर किसी तरह का चालान या फाइन नहीं लगेगा।
कई बार बढ़ाई गई वैलिडिटी
एक्सपायर्ड डाॅक्यूमेंट्स की वैलिडिटी मंत्रालय कई बार बढ़ा चुका है। सरकार ने सबसे पहले इसकी समय सीमा 30 जून तक बढ़ाई थी। मगर कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था। सितंबर में भी हालत के न सुधरने पर इसे 31 दिसंबर तक किया गया। मगर आरटीओ में बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते अब इसे 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

Home / Hot On Web / वाहन चालकों को बड़ी राहत, एक्सपायर्ड Driving License और Vehicle रजिस्ट्रेशन की वैधता 31 मार्च तक बढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो