बाढ़ पीड़ितों का दर्द नहीं देख पाई 11 साल की बच्ची, गुल्लक तोड़ मदद के लिए आगे बढ़ाए हाथ
- तस्वीरें बता रही हैं राजधानी नर्क के समान हो गई है
- बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई 11 साल की बच्ची

नई दिल्ली। लगातार बारिश के कारण पटना के हालात अभी तक बद से बद्द्तर बने हुए हैं। चार दिन से लगातार बारिश से शहर के बड़े हिस्से अभी भी डूबे हुए हैं। ख़बरों में पटना-बिहार से बाढ़ की लगातार आ रही तस्वीरें बता रही हैं राजधानी नर्क के समान हो गई है। बाढ़ से यहां राजा हो या रंक सब परेशान हैं। हर दिन दिक्कतों का सामना कर रहे आम लोग अब प्रशासन पर उंगलियां उठा रहे हैं।
मोटापे की वजह से लड़की ने सरे आम की थी बेज़्ज़ती, लड़के ने दिन-रात एक कर दिया लड़की को ये जवाब

यहां हर दिन नर्क के समान बीत रहा है। वहीं इस परेशानी के बीच के 11 साल की बच्ची ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो काबिले तारीफ है। इस बच्ची ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई दिनों से जमाए अपने गुल्लक की कुर्बानी दे दी। इस बच्ची के गुल्लक से 11 हज़ार रुपए निकले जिसने उसे बिना सोचे-समझे बाढ़ पीड़ितों के हित में दान कर दिया।
CRPF महिला कांस्टेबल ने देशद्रोहियों के लिए दिया ऐसा भाषण, पल भर में वीडियो हो गया वायरल
यह बेटी सिद्धि श्रेया है, इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है। पटना के जलजमाव पीड़ित की सेवा के लिए समस्तीपुर से चलकर पटना आयी है। अपना गुल्लक फोड़ 11000 रुपया दिया है।
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 3, 2019
बेटी सिद्धि तुम ने सिद्ध कर दिया कि सिर्फ श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान तुम्हारे सामने बौने हैं!@ANI pic.twitter.com/FjJPIoXrB4
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बच्ची का नाम श्रेया सिद्धि है। श्रेया बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली हैं। वह काफी समय से अपने गुल्लक में पैसे जमा करती आ रही हैं। श्रेया ने पूर्व सांसद पप्पू यादव को राशि दान दी और उसे असहाय निवासियों के बीच बांटने को कहा। बच्ची के सार्थक कदम से लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इलाके के लोग लड़की की इस पहल से उसे ढ़ेर सारी दुआएं दे रहे हैं और सराहना भी कर रहे हैं।
तितली के टूटे पंख का इस महिला ने कर दिया ट्रांसप्लांट, वीडियो देखकर नहीं कर पाएंगे यकीन
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi