scriptधर्म की खाई को पार कर हिंदू-मुस्लिम परिवार ने मिलकर बचाई दो जानें, जानें क्या है पूरा मामला | hindu muslim families swapped kidneys saved lives | Patrika News
हॉट ऑन वेब

धर्म की खाई को पार कर हिंदू-मुस्लिम परिवार ने मिलकर बचाई दो जानें, जानें क्या है पूरा मामला

हिंदू-मुस्लिम परिवारों ने की किडनी की अदला-बदली
समाज के लिए बने मिसाल

नई दिल्लीMay 31, 2019 / 12:13 pm

Priya Singh

hindu muslim families swapped kidneys saved lives

धर्म की खाई को पार कर हिंदू-मुस्लिम परिवार ने मिलकर बचाई दो जानें, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। “मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना” इस गाने के बोल पर यह खबर एकदम फिट बैठती है। खबर यह है कि एक हिंदू शख्स ने कश्मीरी मुसलमान को किडनी दान की और उसी कश्मीरी मुसलमान की पत्नी ने अपने पति को किडनी डोनेट करने वाले की पत्नी को अपनी किडनी दान की। हिंदू-मुस्लिम परिवार के इस कदम ने एक नई मिसाल कायम की है। बारामुल्ला ज़िले के रहने वाले अब्दुल अज़ीज़ (53) की दोनों किडनी ख़राब हो गई थीं। अब्दुल को Urolithiasis नाम की बीमारी थी। अब्दुल को एक डोनर की तलाश थी। उन्होंने किडनी ( kidneys ) ज़रुरत की जानकारी एक ऐप पर शेयर की थी।

PUBG खेल रहा था ये बच्चा अचानक निकलने लगी चीखे शरीर पड़ने लगा लाल, फिर अचानक हुआ ऐसा सबके उड़ गए होश

दूसरी तरफ बिहार के 46 वर्षिय सुजित कुमार की 42 वर्षीय पत्नी मंजुला को भी किडनी की ज़रूरत थी। मंजुला Glomerulonephritis नाम की बीमारी से ग्रसित थीं। मंजुला की भी दोनों किडनियां ख़राब हो गईं थीं। दोनों पीड़ितों को किडनी की ज़रुरत थी ऐसे में सुजीत की किडनी अब्दुल से और मंजुला की किडनी शाज़िया से मेल खा गई।

विश्व धूम्रपान निषेध दिवस:- लगातार बढ़ रही धूम्रपान करने वालों की संख्या, भारत में इतने फीसदी युवा हैं इसकी चपेट में

दो अलग-अलग राज्यों के रहने वाले इन जोड़ों ने मोहाली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में किडनी की अदला-बदली की। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चारों की सर्जरी 3 दिसंबर 2018 को हुई थी। इन दोनों परिवारों का मानना है कि ‘धर्म ज़रूरी नहीं है, बल्कि ज़िंदगी ज़रूरी है।’

Home / Hot On Web / धर्म की खाई को पार कर हिंदू-मुस्लिम परिवार ने मिलकर बचाई दो जानें, जानें क्या है पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो