scriptअमेजन के जंगलों में लगी आग पहुंची हॉलीवुड तक, लियोनार्डो आए मदद के लिए आगे | Leonardo DiCaprio will fund for amazon fire | Patrika News
हॉट ऑन वेब

अमेजन के जंगलों में लगी आग पहुंची हॉलीवुड तक, लियोनार्डो आए मदद के लिए आगे

16 दिनों से नहीं बुझी अमेजन के जंगलों की आग
अमेजन की सुरक्षा के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो देंगे 5 मिलियन अमरीकी डॉलर का फंड

Aug 26, 2019 / 12:00 pm

Priya Singh

leo_on_amazon_fire.jpg

नई दिल्ली। हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में के ज़रिए अमेजन के जंगलों की हालत बयान की है। साथ ही उन्होंने सवाल भी उठाए हैं कि इतनी बड़ी घटना को लेकर मीडिया शांत क्यों है। एक्टर होने के साथ-साथ लियोनार्डो एक पर्यावरणविद भी हैं और उन्होंने बीते ऐलान किया है कि जो कोई भी ‘दुनिया के फेफड़े’ कहे जाने वाले अमेजन की सुरक्षा करेगा उसे वे 5 मिलियन अमरीकी डॉलर ( 35 करोड़ 75 लाख रुपए ) देंगे।

World Dog Day: अध्ययन में खुलासा, अपने मालिक को स्वस्थ रखते हैं पालतू डॉग्स

amazon.png

लियोनार्डो ने अमेजन वर्षावन में लगी आग की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन दिया, ‘अमेजन धरती पर सबसे बड़ा वर्षावन है, ये धरती का 20 प्रतिशत ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है, जिस वजह से इसे ‘दुनिया का फेफड़ा’ कहा जाता है, जिसमें पिछले 16 दिनों से आग लगी हुई है, यह सोचते हुए दिल दहल उठ रहा है कि इस पर कोई मीडिया कवरेज क्यों नहीं हो रहा है।’

ओडिशा के ‘डांसिंग टीचर’ का Video वायरल, ठुमक-ठुमक कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं हेडमास्टर

amazon fire

लियोनार्डो डिकैप्रियो की संस्था Earth Alliance ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये ऐलान किया है कि उन्होंने आपातकाल की स्थिति में अमेजन फॉरेस्ट फंड के नाम से 5 मिलियन डॉलर की राशि‍ तय की है। ये राशि उन संस्थानों को दी जाएगी जो अमेजन में लगी इस भीषण आग से पर्यावरण को बचाने का काम कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी 5 संस्थाएं हैं जो अमेजन के जंगलों को बचाने में लगी हैं। ये राशि इन्हीं संस्थाओं में बांटी जाएगी। लियोनार्डो डिकैप्रियो लगातार पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाते रहते हैं। साल 2016 में उन्होंने दुनियाभर में घूमते हुए क्लाइमेट चेंज पर डॉक्यूमेंट्री बनाई थी जिसका नाम ‘बिफोर द फ्लड’ था।

Home / Hot On Web / अमेजन के जंगलों में लगी आग पहुंची हॉलीवुड तक, लियोनार्डो आए मदद के लिए आगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो