scriptZoo में शेर ने किया महिला पर हमला, दूसरे शख्स ने बाड़े में कूद बचाई जान | Lions Attack Zoo Worker, Others Had To Enter Lion's Den To Save Her | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Zoo में शेर ने किया महिला पर हमला, दूसरे शख्स ने बाड़े में कूद बचाई जान

चिड़ियाघर(Zoo) में काम कर रही एक महिला पर शेर (Lion) ने हमला कर दिया, साफ-सफाई के लिए गई थी शेर के पास

May 29, 2020 / 03:20 pm

Vivhav Shukla

Lions Attack Zoo Worker, Others Had To Enter Lion's Den To Save Her

Lions Attack Zoo Worker, Others Had To Enter Lion’s Den To Save Her

नई दिल्ली। हिंदी में एक कहावत है ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय (Jako Rakhe Saiyan, Maar Sake Na Koi)…कहते है जिसकी रक्षा भगवान कर रहा है। उसको मारने वाला कोई हो ही नहीं सकता। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलियाई के Shoalhaven चिड़ियाघर(Zoo) में एक महिला कर्मचारी के साथ हुआ है।

Corona के डर से परिवार ने Bhopal से Delhi के लिए बुक कर ली पूरी Flight, देने पड़े लाखों

वे पिछले कई महीनों से चिड़ियाघर में काम कर रही थी। कोरोना वायरस(Coronavirus) की वजह से जू को बंद कर दिया गया था लेकिन वो अब भी जानवरों की देखभाल के लिए वहीं था। बीते दिन वे हमेशा की तरह शेर क बाड़े में साफ-सफाई के लिए उसे कहां पता था कि शेर उसपर हमला कर देगा।

हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसके बाद उसे Airlift करके जू से बाहर निकाला गया। घायल को वहां से निकलने के लिए एक एम्बुलेंस ड्यूटी ऑपरेशन मैनेजर को उसी शेर के पिजड़ें में जाना पड़ा जहां युवती पर हमला हुआ था।

Australia में खत्म होने की कगार पर Corona, संक्रमण दर है शून्य! जानें कैसे हुआ ये सब?

शेर के पास ऑपरेशन मैनेजर ने बताया कि ये मेरे जीवन का अबतक का सबसे ड़रावना दिन था। महिला बुरी तरह जख्मी था उसे एम्बुलेंस तक लाने के लिए मुझें शेर के करीब तक जाना पड़ा था। ये काम बहुत ही ज्यादा खरतराना था।

चिड़ियाघर प्रबंधक का कहना है कि शेर कैसे अपने बाड़े से निकला इसका अभी पता नहीं चल पाया है। वो इसकी जांच कर रहे हैं।

Home / Hot On Web / Zoo में शेर ने किया महिला पर हमला, दूसरे शख्स ने बाड़े में कूद बचाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो