scriptमकर संक्रांति पर धरती-आकाश को जोड़ती हैं पतंगें | Makar Sankranti : Festival where kites help land and sky meet | Patrika News
हॉट ऑन वेब

मकर संक्रांति पर धरती-आकाश को जोड़ती हैं पतंगें

मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की दशकों पुरानी परंपरा से जुड़े लोग 14 जनवरी को धमाल मचाने की तैयारियां पूरी कर चुके हैं।

Jan 13, 2018 / 11:00 pm

जमील खान

Makar Sankranti

मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की दशकों पुरानी परंपरा से जुड़े लोग 14 जनवरी को धमाल मचाने की तैयारियां पूरी कर चुके हैं। इस दिन लोग खिचड़ी, चूरमा, तिल के लड्डू आदि व्यंजन खाने के बाद मकानों की छतों तथा खुले मैदानों की ओर दौड़े चले जाते हैं और पतंग उड़ाकर आनंदित होते हैं। इस दिन पतंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं जिसमें पतंग उड़ाने के शौकीन बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं।

Home / Hot On Web / मकर संक्रांति पर धरती-आकाश को जोड़ती हैं पतंगें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो