बाइक चलाते हुए शख्स ‘Facebook Live’ पर बना रहा था वीडियो, बिगड़ा बैलेंस और और जान चली गई
- Facebook Live-Streaming ने ली युवक की जान
- Motorcycle चलाते हुए बना रहा था वीडियो

नई दिल्ली। आजकल लोग हर चीज को सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन कभी कभी ऐसा करना खतरनाक साबित हो जाता है। हाल ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक 24 वर्षीय शख्समोटरबाइक चलाते हुए फेसबुक (Facebook) लाइव कर रहा था।दोनों एक साथ करने के कारण उसकी बाइक का संतलुन बिगड़ा और वह गिर गया। सिर पर गहरी चोट आई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
विराट कोहली ने पोस्ट की Selfie,लोग बनाने लगे Memes और Jokes
दरअसल, ये घटना पश्चिम बंगाल (West Bengal) के वेस्ट बर्धमान शहर के Andal कस्बे की है। जहां चंचल धिबोर (Chanchal Dhibor) नाम का एक 24 वर्षीय युवक नेशनल हाइवे पर बाइक की सवारी कर रहा था। लेकिन इसी दौरान वो फेसबुक लाइव भी कर रहा था। तभी अचानक से उसकी बाइक फिसल गई और वो गिर गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद वहां मौजूद लोग उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
7 साल के बच्चे ने बनाए 8 पैक एब्स, बॉडी देख दंग रह जाएगें आप
चंचल के परिवार के मुताबिक, वे शनिवार शाम एक स्थानीय काली मंदिर से पूजा करके अपने घर लौट रहा था। इस दौरान वो बाइक चालते हुए फेसबुक पर लाइव था। लेकिन अचानक बाइक से उसका संतुलन बिगड़ गया। और उसका बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया। युवक के पिता ने बताया कि वो उसे अस्पताल भी ले गए थे लेकिन उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi