हॉट ऑन वेब

Pranab Mukherjee Dead: Manmohan ने Sonia Gandhi के सामने कहा था, Pranab मुझसे ज्यादा PM पद के योग्य थे

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Prime Minister Manmohan Singh) हमेशा से प्रणब मुखर्जी को खुद से से बेहतर मानते थे। साल 2004 में वे प्रधानमंत्री (Prime minister) तो बन गए लेकिन वो इस पद के लिए के लिए प्रणब ( Former President Pranab Mukherjee ) को ज्यादा योग्य मानते थे।

Aug 31, 2020 / 11:12 pm

Vivhav Shukla

Manmohan Singh said Pranab Mukherjee was better qualified to be PM

नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ( Former President Pranab Mukherjee ) का सोमवार को निधन ( Pranab Mukherjee passes away ) हो गया। 84 साल के प्रणब दा पिछले कुछ सालों से बीमार थे। प्रणब मुखर्जी (pranab mukherjee) की मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लगर दौड़ रही है। सोशल मीडिया पर आमजन से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तीया उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है। देश के पूर्व प्रधानमत्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के निधन पर दुख व्यक्त किया।

जन्नत से कम नहीं है ये द्वीप, लेकिन यहां आने के लिए जरूरी है कोरोना संक्रमित होना !

मनमोहन सिंह ने कहा, प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के निधन से देश ने आजाद भारत के महान नेताओं में से एक को खो दिया। उन्होंने आगे कहा कि, “Pranab Mukherjee और मैंने भारत सरकार में बहुत नजदीकी के साथ काम किया। उनकी महान बुद्धी, विशाल ज्ञान और सार्वजनिक मामलों के उनके अनुभव पर मैं निर्भर था। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”

बता दें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा से प्रणब मुखर्जी को खुद से से बेहतर मानते थे। साल 2004 में वे प्रधानमंत्री तो बन गए लेकिन वो इस पद के लिए के लिए प्रणब को ज्यादा योग्य मानते थे।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) द्वारा लिखी गई किताब ‘द कोलिशन ईयर्स 1996 – 2012’ के विमोचन पर खुद मनमोहन ने इस बात को सरेआम कहा था। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद थे।

मनमोहन (Manmohan Singh) ने कहा था कि मैं राजनीति में घटनावश आया था, जबकि प्रणब बाबू (Pranab Mukherjee) अपनी मर्ज़ी से। साल 2004 में जब सोनिया जी ने मुझे PM बनाया तो मैं जानता था कि प्रणब जी मुझसे ज़्यादा काबिल थे, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। अगर प्रणब मुखर्जी को ऐसा लगता है कि उन्हें पीएम बनना चाहिए था तो वो बिल्कुल सही सोचते हैं। वे इस पद के लिए मुझसे ज्यादा योग्य थे।

Corona से बचने के जो काढ़ा आप सुबह-शाम पी रहे हैं, वो कर सकता है आपकी सेहत खराब !

बता दें साल 2004 में जब यूपीए की सरकार (UPA Government) बन रही थी तब प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेता होने के नाते पीएम बनने के सबसे बड़े हकदार थे। लेकिन सोनिया ने प्रणब मुखर्जी की जगह मनमोहन सिंह को पीएम बना दिया। जिसके बाद प्रणब (Pranab Mukherjee) और सोनिया गांधी के रिश्तों में मनमुटाव की खबरें सामने आई थी।

Home / Hot On Web / Pranab Mukherjee Dead: Manmohan ने Sonia Gandhi के सामने कहा था, Pranab मुझसे ज्यादा PM पद के योग्य थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.