हॉट ऑन वेब

खेल-खेल में बच्ची ने फोन से ऑर्डर कर दिया महंगा सामान, देखते ही मां की निकली चीख

बच्ची के हाथ में फोन थामकर मां ने की बड़ी गलती
बच्ची ने एक झटके में ऑर्डर कर दिया महंगा सोफा

Oct 10, 2019 / 12:52 pm

Priya Singh

,,

नई दिल्ली। आजकल रोते बच्चों को चुप कराना है तो उसके हाथ में स्मार्ट फ़ोन थमा दो बस फिर देखो रोना-गाना सब बंद हो जाता है, लेकिन इसके कई नुकसान भी होते हैं। हाल ही में दो साल की बच्ची की हाथ में फोन थमाना मां को भारी पड़ गया। दो साल की बच्ची ने फोन में खेलते-खेलते एक महंगा सोफे आर्डर कर दिया। दो साल की रायना ने हमेशा की तरह अपनी मां इसाबेला से फोन मांगा। कुछ दिन बाद इसाबेला के फोन पर एक नोटिफिकेशन आया जिससे पता चला कि उनके फोन से एक सोफा आर्डर हुआ है और वह जल्द ही 350 पाउंड (लगभग 30,417 रुपए) का सोफा डिलीवर होने वाला है।

इसाबेला ने सोचा कि शायद उसने नींद में ये फर्नीचर खरीद लिया लेकिन उसे याद करने पर समझ आया कि उसने अपनी बेटी को फोन दिया था। इसाबेला को समझ आ गया कि उसकी बेटी ने एक क्लिक में ये सोफा खरीद लिया होगा। जब तक इसाबेला इस ऑर्डर को कैंसिल करतीं तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

शेर के बच्चे ने अपनी ही मां को डरा दिया, छिपकर आया था पीछे से…

sofa.png

इस समस्या का जब तक हल निकलता तब तक सोफा घर के दरवाज़े पर आ गया था। इसाबेला ने अपनी बेटी के इस कारनामे के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली थी जिसके बाद उसे वायरल होने में समय नहीं लगा। रायना की मां को लगा कि उन्हें बड़ा नुकसान हो गया है लेकिन किस्मत से अमेज़न ने उन्हें इस सोफे के लिए रिफंड कर दिया है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने इस ड्रेस में किया डांस लोग बोले- ‘बेहूदा’, देखिए वीडियो

Home / Hot On Web / खेल-खेल में बच्ची ने फोन से ऑर्डर कर दिया महंगा सामान, देखते ही मां की निकली चीख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.