scriptनए ब्लड टेस्ट से माप सकेंगे दिल की सेहत | New blood test will help in measuring health of heart | Patrika News
हॉट ऑन वेब

नए ब्लड टेस्ट से माप सकेंगे दिल की सेहत

निष्कर्ष बताते हैं कि क्यों कुछ रोगियों को दिल का दौरा पडऩे के बाद अधिक खतरा होता है

Feb 08, 2018 / 11:20 pm

जमील खान

Blood Test

शोधकर्ताओं ने एक नई किस्म की खून जांच का पता लगाया है, जो यह बता सकती है कि कुछ रोगियों को दिल का दौरा पडऩे के बाद जान पर ज्यादा खतरा क्यों बना रहता है। शोधकर्ता ने परिणाम दिखाते हुए कहा कि नोवल थेरेपी कोरोनरी सिंड्रोम वाले रोगियों में फाइब्रिन थक्का विश्लेषण समय पर गौर करने रोग का सही निदान हो सकता है।

Home / Hot On Web / नए ब्लड टेस्ट से माप सकेंगे दिल की सेहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो