scriptबिन बुलाई शादी में प्लेट भर-भरकर ठूंसने वालों की नहीं अब खैर, अगर गलती से लग गए हाथ तो… | NIT Kurukshetra warns students against gate crashing weddings | Patrika News
हॉट ऑन वेब

बिन बुलाई शादी में प्लेट भर-भरकर ठूंसने वालों की नहीं अब खैर, अगर गलती से लग गए हाथ तो…

मेस के खाने से बचने के लिए इंजीनियरिंग के छात्र उठा रहे ऐसे कदम
कुरुक्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की है यह घटना
वॉर्डन ने जारी किया छात्रों के लिए नोटिस

नई दिल्लीMar 22, 2019 / 03:24 pm

Priya Singh

NIT Kurukshetra warns students against gate crashing weddings

बिन बुलाई शादी में प्लेट भर-भरकर ठूंसने वालों की नहीं अब खैर, अगर गलती से लग गए हाथ तो…

नई दिल्ली। अगर आपने 3 इडियट्स देखी है, तो फिल्म देखकर आपको समझ आया होगा कि इंजीनियरिंग के छात्र कुछ भी कर सकते हैं। जिसमें शादियों में खाना खाने के लिए बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच जाना भी शामिल है। यह सिर्फ फिल्मों में नहीं होता है। हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जो शादी में बिना इनविटेशन पाए पहुंच जाते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘पीरियड्स के दर्द से जयादा गहरी होती है घुटने की चोट’, लिखते ही पड़ गए लेने के देने, दुनिया यूं गरिया रही

हाल ही में कुरुक्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) NIT ने अपने छात्रों को अपने परिसर से चोरी-छिपे निकलकर शादियों में न जाने के लिए चेतावनी दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, NIT वार्डन ने वहां के छात्रों को संबोधित करते हुए यह सूचना दी है।

यह भी पढ़ें- दोनों बीवियों का खर्चा उठाना हुआ मुश्किल तो पति ने किया यह काम, पत्नियों को खुश करना ऐसे पड़ा भारी

NIT Kurukshetra warns students

सूचना में लिखा गया है कि कुछ छात्र बिना निमंत्रण के शहर में होने वाली शादियों में लगातार शामिल हो रहे हैं। वॉर्डन ने इस तरह की हरकत को अनैतिक ठहराया है। खबरों के अनुसार, संस्थान में ऐसी शिकायतें आ रही हैं। छात्र मेस का खाना छोड़कर दूसरों की शादी की पार्टियों में जा रहे हैं। वॉर्डन द्वारा जारी की गई लिस्ट में छात्रों को हिदायत दी गई है कि अब इस तरह का अनैतिक कार्य उन्हें दंड दिलाएगा।

Home / Hot On Web / बिन बुलाई शादी में प्लेट भर-भरकर ठूंसने वालों की नहीं अब खैर, अगर गलती से लग गए हाथ तो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो