scriptफेक अलर्ट: करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की छत पर छपा है पाकिस्तानी झंडा? सच्चाई हैरान कर देगी | Pakistan flag is not printed on the roof of Kartarpur Sahib gurudwara | Patrika News
हॉट ऑन वेब

फेक अलर्ट: करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की छत पर छपा है पाकिस्तानी झंडा? सच्चाई हैरान कर देगी

पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर पर इंडीग्रेटेड चेकपोस्ट का उद्घाटन किया था
फेसबुक पर किया जा रहा है दावा

नई दिल्लीNov 11, 2019 / 01:41 pm

Prakash Chand Joshi

Kartarpur Corridor

नई दिल्ली: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर पर इंडीग्रेटेड चेकपोस्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद करतारपुर गुरुद्वारे ( Kartarpur Corridor ) जाने वाले लोगों के जत्थे वहां जाने शुरू हो गए, लेकिन अब सोशल मीडिया पर यहां की दो तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों के साथ एक बड़ा दावा भी किया जा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है, लेकिन क्या ये सच है? चलिए जानने की कोशिश करते हैं।

राम मंदिर के निर्माण में ‘लोहे-सीमेंट’ का नहीं होगा इस्तेमाल, इन खास चीजों पर है फोकस

ये है वो दावा

वायरल तस्वीरों में दरबार साहिब करतारपुर गुरुद्वारे की छत पर पाकिस्तान का झंडा नजर आ रहा है। फेसबुक यूजर दिवाकर डीपी ने इन तस्वीरों को शेयर किया। इसके साथ उन्होंने दावा किया। दावा करते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा ‘यहां देखें पाकिस्तान ने करतारपुर गुरुद्वारे की छत पर खंडे वाले झंडे की जगह अपना झंडा छाप दिया है। अब खालिस्तानी कहां हैं—क्या अब वे डर गए हैं? क्या सिख डर गए हैं या इस्लाम कबूल कर रहे हैं?’

https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1190847459729330176?ref_src=twsrc%5Etfw
coridor_1.png

सच्चाई आई सामने

हमने इन वायरल तस्वीरों की पड़ताल कि तो हमने पाया कि ये तस्वीर करतारपुर गुरुद्वारे की नहीं बल्कि, इमिग्रेशन सेटर की है। पड़ताल के दौरान हमें पाकिस्तानी वेबसाइट ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ पर छपा एक आर्टिकल मिला और इसमें वो त्सवीरें भी थी। आर्टिकल के मुताबकि, ये तस्वीरें इमिग्रेशन सेंटर की हैं। जिसके बाहर 150 फीट ऊंचा पाकिस्तानी झंडा लगाया गया है। गुरुद्वारे में आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं के लिए इसे तैयार किया गया है। वहीं हाल ही में पाकिस्तान के वजीरे आजम इमरान खान ने भी करतारपुर गुरुद्वारे की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थी। ऐसे में हमने पाया कि वायरल तस्वीरों में किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत और लोगों को गुमराह करने वाला है।

Home / Hot On Web / फेक अलर्ट: करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की छत पर छपा है पाकिस्तानी झंडा? सच्चाई हैरान कर देगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो