scriptमासूम के शव से लिपटकर घंटों रोता रहा बेबस पिता, डॉक्टर्स की लापरवाही से हुई मौत | Parents Cling To Baby's Body And Weep In UP Hospital, Blame Doctors | Patrika News
हॉट ऑन वेब

मासूम के शव से लिपटकर घंटों रोता रहा बेबस पिता, डॉक्टर्स की लापरवाही से हुई मौत

सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पिता अपने बच्चे को सीने से लगाए फूट-फूट कर रो रहा है। पिता के रोने की वजह उसके सामने उसके बेटे की मौत है।

Jul 05, 2020 / 10:22 pm

Vivhav Shukla

Parents Cling To Baby's Body And Weep In UP Hospital, Blame Doctors

Parents Cling To Baby’s Body And Weep In UP Hospital, Blame Doctors

नई दिल्ली। इन दिनो सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पिता अपने बच्चे को सीने से लगाए फूट-फूट कर रो रहा है। पिता के रोने की वजह उसके सामने उसके बेटे की मौत है। दिल को झकझोर देने वाले इस वीडियो को जो देख रहा है उसकी आखें भी नम हो जा रही है।

7 साल पहले ही आ चुका था Corona, जानें China ने कैसे किया पूरी दुनिया को गुमराह ?

दरअसल, पूरा मामला यूपी के कन्नौज ( Uttar Pradesh’s Kannauj) का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा दिमागी बुखार से पीड़ित था। मगर कोरोना संक्रमण के डर के चलते डॉक्टरों ने उसे घंटों छुआ तक नहीं। नतीजा ये हुआ की समय से इलाज नहीं मिल पाने की वजह से बच्चे ने दम तोड़ दिया।

मासूम की मौत के बाद उसका पिता वहीं अस्पताल परिसर की फ़र्श पर अपने एक साल के बच्चे के शव को चिपकाए घंटो रोता-बिलखता रहा। खबरों के मुताबिक प्रेमचंद ( Prem Chand) का बेटा अनुज (Anuj) कई दिन से बुख़ार से पीड़ित था, वो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने कोरोना के डर से बच्चे को 90 किलोमीटर दूर कानपुर ले जाने के लिए कहा। डॉक्टरों ने प्रेमचंद से कहा इसे कोरोना हो सकता है इसे फौरन बड़े सरकारी अस्पताल ले जाओं।

Budweiser का कर्मचारी 12 साल तक Bear टैंक में करता रहा पेशाब? जानें क्या है सच

मीडिया से बात करते हुए प्रेमचंद ( Prem Chand) ने बताया कि मेरे बच्चे की हालत ऐसी नहीं थी कि उसे इतनी दूर अस्पताल में ले जाया जा सके। उसे अगर यहीं इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती था। लेकिन यहां के डॉक्टर इलाज तो दूर मेरे बेटे को देखने को तैयार ही नहीं थे। उन्होंने आगे बताया घंटो हाथ-पैर जोड़ने के बाद उसे इमरजेंसी वार्ड में एडमिट किया गया, लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी।

वहीं अस्पताल के डॉक्टर्स और अधिकारियों पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं कन्नौज के शीर्ष सरकारी अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने मीडिया से बताया कि बच्चे को आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। मामला बहुत गंभीर था, 30 मिनट के भीतर उसकी मौत हो गई।

Home / Hot On Web / मासूम के शव से लिपटकर घंटों रोता रहा बेबस पिता, डॉक्टर्स की लापरवाही से हुई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो