scriptप्रधान, जिला परिषद सदस्य, विधायक, और अब सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब, कौन हैं संतोष अहलावत | santosh ahlawat became best mp in india | Patrika News
हॉट ऑन वेब

प्रधान, जिला परिषद सदस्य, विधायक, और अब सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब, कौन हैं संतोष अहलावत

इन सभी 25 सांसदों को 31 जनवरी को विज्ञान भवन में ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।

Jan 06, 2019 / 07:12 pm

Neeraj Tiwari

संतोष अहलावत

प्रधान, जिला परिषद सदस्य, विधायक, और अब सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब, कौन हैं संतोष अहलावत

नई दिल्ली। प्रधान, जिला परिषद सदस्य, विधायक, सांसद और अब सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब। जी हां, आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनका नाम है संतोष अहलावत। भारतीय जनता पार्टी की ऐसी कद्दावर नेता जिन्होंने अपना राजनीतिक सफर एक प्रधान के रूप में शुरू किया था। इसके बाद जिला परिषद सदस्य चुनी गईं। फिर जनता ने उन्हें आशिर्वाद देकर विधायक बनाया और फिर 16वीं लोकसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला सांसद बनीं। खास बात यह है कि 545 सांसदों के बीच सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुने गए 25 लोगों में संतोष अहलावत पहले नंबर पर हैं। इन सभी 25 सांसदों को 31 जनवरी को विज्ञान भवन में ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।

 

ऐसा रहा सियासी सफर

संतोष अहलावत वर्तमान में झुंझुनू लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद हैं। इससे पहले 2008 से 2013 तक वो सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। बताते चलें कि साल 2000 में संतोष अहलावत ने बुहाना से प्रधान का चुनाव जीता था। इसके बाद साल 2005 में उन्हें जिला परिषद सदस्य के रूप में चुना गया था। हालांकि इसी बीच साल साल 2004 में उन्होंने झुंझुनू से ही लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था। खास बात यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी की टिकट से झुंझुनू से जीतने वाली पहली महिला हैं।

 

ऐसे होता है चयन

सर्वश्रेष्ठ सांसद का चयन देश भर के 545 सांसदों के बीच किया जाता है। इस दौरान सांसदो की कार्यशैली, सदन में उनकी सहभागिता, आचरण, शक्ति एवं योग्यता जैसे 10 बिंदु निर्धारित होते हैं। जिसके बारे में स्थानीय लोगों और उनके द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन करने के बाद 25 सर्वश्रेष्ठ सांसदों का चयन किया जाता है। देश की प्रमुख मैगजीन ‘फेम इंडिया’ ने ‘एशिया पोस्ट-फेम इंडिया सर्वे’ के तहत इन 25 टॉप सांसदों को चुना है। इसमें राजस्थान के चितौड़गढ़ से सांसद चंद्र प्रकाश जोशी को कर्मठ श्रेणी में प्रमुख स्थान दिया गया है।

 

इन सांसदों को मिली है जगह

गुजरात से डॉ. किरीट प्रेम सोलंकी, डॉ. उदित राज, मल्लिकार्जुन खड़गे, एनके प्रेमचंद्रन, राजू शेट्टी, गणेश सिंह, सुधीर गुप्ता, प्रह्लाद सिंह पटेल, महेंद्र नाथ पांडेय, वीरेंदर सिंह मस्त, दिलीप गांधी, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गोपाल चिन्नया शेट्टी, सुप्रिया सुले, कुमारी सुष्मिता देव, रंजीत रंजन, प्रेम दास राई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, धर्मेंद्र यादव, राजीव शंकर राव सात्तव, डॉ. संजय जायसवाल, रावेन्द्र जेना और कल्वकुन्तल कविता हैं।

Home / Hot On Web / प्रधान, जिला परिषद सदस्य, विधायक, और अब सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब, कौन हैं संतोष अहलावत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो