scriptकार्यस्थलों पर सेकेंड हैंड स्मोक के मामले बढ़े | Second hand smoke cases increased at workplaces | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कार्यस्थलों पर सेकेंड हैंड स्मोक के मामले बढ़े

घरों व सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट व बीड़ी का धुआं दूसरों को पिलाने यानी सेकेंड हेंड स्मोक के मामले में जहां….

Mar 22, 2018 / 10:04 pm

जमील खान

Second hand smoking

घरों व सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट व बीड़ी का धुआं दूसरों को पिलाने यानी सेकेंड हेंड स्मोक के मामले में जहां पिछले कुछ साल के दौरान कमी आई है, वहीं कार्यस्थलों पर इसके मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कार्यस्थलों पर जहां करीब एक दशक पहले 29.9 फीसदी लोग दूसरों के धूम्रपान से प्रभावित होते थे वहां अब 30.2 फीसदी हो रहे हैं। ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (जीएटीएस), इंडिया-2017 के अनुसार, वर्ष 2009-2010 से लेकर अब तक सेकंडहैंड स्मोक (एसएचएस) यानी धूम्रपान कर दूसरों को धुआं पिलाने के मामले सार्वजनिक स्थानों पर 2

Home / Hot On Web / कार्यस्थलों पर सेकेंड हैंड स्मोक के मामले बढ़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो