scriptइरादे मजबूत हों तो छोटा कद मायने नहीं रखता..मिज़ोरम का ये युवा बना Indian Army में अधिकारी | Short in stature but not in spirit, Mizoram lad becomes Army Officer | Patrika News

इरादे मजबूत हों तो छोटा कद मायने नहीं रखता..मिज़ोरम का ये युवा बना Indian Army में अधिकारी

Published: Jun 16, 2020 08:29:44 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

Lt. Lalhmachhuana भारतीय सेना (Indian Army) की प्रतिष्ठित आर्टिलरी रेजिमेंट में अधिकारी बने हैं।बता दें उनकी हाइट बहुत कम है और भारतीय सशस्त्र बलों में उनके शारीरिक क़द का अधिकारी दुर्लभ है
 

Short in stature but not in spirit, Mizoram lad becomes Army Officer  https://www.sentinelassam.com/north-east-india-news/mizoram-news/short-in-stature-but-not-in-spirit-mizoram-lad-becomes-army-officer-482948

Short in stature but not in spirit, Mizoram lad becomes Army Officer https://www.sentinelassam.com/north-east-india-news/mizoram-news/short-in-stature-but-not-in-spirit-mizoram-lad-becomes-army-officer-482948

नई दिल्ली। अगर इच्छाशक्ति मजबूत और हौसले बुलंद हो तो दुनिया की कोई ताकत आपको लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक सकती। इसी हौसले की वजह से मिजोरम के Lt. Lalhmachhuana आज लाखों लोगों के लिए मिसाल बन रहे हैं।
Brazil के राष्ट्रपति.. जो Brazil Brazil में हो रही मौत को नियति मानते हैं

दरअसल, हाल ही में भारतीय सेना अकादमी (IMM) की पासिंग आउट परेड हुई। इस परेड़ में कई देश के कई नौजवान भारतीय सेना की अलग-अलग रेजिमेंट्स में अधिकारी बने। इन्ही में एक नाम Lt. Lalhmachhuana का भी (Mizoram basks in glory of young Army officer) है। सोशल मीडिया पर इनकी परेड़ के दौरान की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
 
https://twitter.com/hashtag/PassingOutParade?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
तस्वीर में Lt. Lalhmachhuana अपने दो साथियों के बीच खड़े हैं। यकीनन यह दृश्य भारतीय सेना में दुर्लभ है। क्योंकि Lt. Lalhmachhuana की हाइट कम है। ऐसे में उनका भारतीय सेना (Indian Army) में अधिकारी बनना बहुत से नौजवानों को हिम्मत दे रहा है!
‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Lalhmachhuana एसटी श्रेणी से आते हैं। बता दें, भारतीय सैन्य दल में शामिल होने के लिए एक अधिकारी की हाइट कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए। लेकिन उनके श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए स्वीकार्य न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी है।
Corona: स्पेस से धरती पर लगातार गिर रहे हैं अरबों वायरस, जानें क्या होगा इसका असर?

बता दें Lt. Lalhmachhuana के बुलंद हौसले को सलाम करते हुए मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने भी उनके बारे में एक ट्वीट लिखा है। सीएम जोरामथांगा ने 14 जून के दिन इन तस्वीरों को शेयर किया था । जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मिजोरम को गर्व है अपने खुद के Lt. Lalhmachhuana पर, जो उत्तरी रामहलुन (Ramhlun) में रहने वाले Lalsangvela के बेटे हैं। Lt. Lalhmachhuana को भारतीय सेना की प्रतिष्ठित आर्टिलरी रेजिमेंट में अधिकारी बनाया गया है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो