हॉट ऑन वेब

लग्जरी होटल में क्वारंटाइन किया गया था शख्स, गुस्से में आकर कमरे को बना दिया कबाड़खाना

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने होटल के लग्जरी कमरे को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।

नई दिल्लीMay 11, 2020 / 09:54 am

Piyush Jayjan

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस जानलेवा वायरस ने अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। इस बीच इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनिया में कई देशों को लॉकडाउन किया गया है।

इसके साथ ही जिस शख्स में भी इस वायरस ( Virus ) के लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है। मलेशिया में सरकार ने कई बड़े होटल्स को क्वारंटाइन सेंटर ( Quarantine Center ) में तब्दील किया है, ताकि वक़्त रहते तमाम एहतियात बरतकर इस वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें।

ब्वॉयज लॉकर रूम केस में आया नया मोड, अश्लील चैट करने वाली निकली लड़की

इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई, जिसमें एक शख्स ने अपने होटल के कमरे को पूरी तरह उजाड़ दिया है। इसकी तस्वीरें देख लोगों में काफी गुस्सा भी है। दरअसल इन होटल्स ( Hotels ) में बाहर से आए लोगों को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक होटल ने अपने कमरे ( Room ) की कुछ तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि क्वारंटाइन किए गए शख्स ने होटल के कमरे में जमकर तोड़-फोड की है। क्वारंटाइन किया गया शख्स इतने गुस्से में था कि उसने कमरे के हर सामान को तोड़ डाला।

इजरायल में एक शहर की स्ट्रीट का नाम रखा गया टैगोर, सोशल मीडिया पर खुशी से झूमे उठे लोग

जब इतने से ही उस शख्स का मन नहीं भरा तो उसने होटल के कमरे में रखे हैंड सैनिटाइजर ( Hand Sanitizer ) से कमरे में आग भी लगा दी। इसके अलावा बाथरूम के नल और बेसिन को भी नुकसान पहुंचाया। जब शख्स ने रूम खाली कर दिया, तब जाकर स्टाफ ने कमरे का हाल देखा।

ये होटल मलेशिया के सरवाक में है। इसमें बाहर से आए एक शख्स को 14 दिन के लिए रखा गया था। पुलिस ने होटल के कमरे में उत्पात मचाने वाले शख्स को अरेस्ट भी कर लिया। तस्वीरों को देखने के बाद कुछ लोगों ने शख्स के मनोरोगी होने की बात कही।

Home / Hot On Web / लग्जरी होटल में क्वारंटाइन किया गया था शख्स, गुस्से में आकर कमरे को बना दिया कबाड़खाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.