scriptWorld Cup 2019: टीम इंडिया के महज 11 खिलाड़ी ही नहीं दिलाएंगे भारत को तीसरी बार वर्ल्ड कप! ये खास लोग कर रहे हैं पीछे से मदद | these people preparing team india for world cup | Patrika News

World Cup 2019: टीम इंडिया के महज 11 खिलाड़ी ही नहीं दिलाएंगे भारत को तीसरी बार वर्ल्ड कप! ये खास लोग कर रहे हैं पीछे से मदद

Published: Jun 01, 2019 02:37:01 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है वर्ल्ड कप
सबकी नजरें लगी हैं टीम इंडिया पर
टीम की फील्डिंग में हुआ है काफी सुधार

icc cricket world cup 2019

World Cup 2019: टीम इंडिया के महज 11 खिलाड़ी ही नहीं दिलाएंगे भारत को तीसरी बार वर्ल्ड कप! ये खास लोग कर रहे हैं पीछे से मदद

नई दिल्ली: क्रिकेट का महाकुंभ यानि वर्ल्ड कप ( World Cup ) शुरू हो चुका है। वहीं तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंग्लैंड में हैं। हालांकि, इनमें से स्पेशल 11 को ही टीम में जगह दी जाएगी। सबको उम्मीद है कि विराट सेना के ये 11 खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतकर लाएंगे, जिसके लिए टीम मेहनत कर रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि महज ये 11 खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि कोई और भी है जो इनकी पर्दे के पीछ से मदद कर रहा है।

टीम इंडिया ( Team India ) के लिए पर्दे के पीछे से कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी कोच संजय बांगर या फिर गेंदबाजी कोच भरत अरुण ही नहीं करेंगे। इनके साथ-साथ ट्रेनर, वीडियो एनालिस्ट, मसाजर, फीजियो, टीम मैनेजर, मीडिया मैनेजर समेत बीसीसीआई बोर्ड द्वारा तैनात पूरा सोपर्ट स्टाफ काम करेगा। फिजिकल ट्रेनर शंकर बसु इसमें अहम रोल निभाएंगे। वो टीम को फिट रखने में अपना योगदान देंगे। अब तक उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस पर काम करके दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है। वहीं शास्त्री, अरुण, बांगड़ के साथ आर श्रीधर भी अपना रोल निभाएंगे।

राष्ट्रपति भवन के अंदर नरेंद्र मोदी ले रहे थे शपथ और बाहर उनका ये फैन बेच रहा था चाय, अब हो रही है हर जगह तारीफ

श्रीधर टीम के फील्डिंग कोच हैं। साल 2011 से वो टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उन्होंने टीम के फील्डिंग स्तर में काफी बदलाव किया है। खुद दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जोंटी रोड्स तक ने माना है कि फील्डिंग में टीम इंडिया में जबरदस्त सुधार हुआ है। वहीं सुनील सुब्रमण्यम टीम के मैनेजर हैं जो कि टीम को व्यवस्थित रखने और खिलाड़ियों की समस्याओं को खास ख्याल रखते हैं। धनंजय विरोधी टीमों की कमजोरी और मजबूती पर अपनी पैनी नजर बनाए रखते हैं और टीम को इसके बारे में समय-समय पर बताते रहते हैं। वो टीम में बतौर वीडियो एनालिस्ट हैं। वहीं टीम इंडिया के साथ दो मसाजर थेरेपिस्ट राजीव और अरुण कनाडे को भेजा गया है। खिलाड़ियों की रिकवरी होने में इनका अहम रोल रहता है। वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई विराट कोहली ( Virat Kohli ) कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो