scriptअमीर महिलाओं की लिस्ट में अक्षता ने तोड़ा ब्रिटेन की Queen Elizabeth का रिकार्ड, बनी सबसे अमीर महिला | This girl is richer than Queen Elizabeth of Britain | Patrika News
हॉट ऑन वेब

अमीर महिलाओं की लिस्ट में अक्षता ने तोड़ा ब्रिटेन की Queen Elizabeth का रिकार्ड, बनी सबसे अमीर महिला

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ(Queen Elizabeth ) से ज्यादा अमीर है यह लड़की, कई कंपनियों की है डायरेक्टर

Dec 05, 2020 / 01:15 pm

Pratibha Tripathi

 Akshata Murthy Richer Than Queen Elizabeth

Akshata Murthy Richer Than Queen Elizabeth

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक मानी जाने वाली इंफोसिस (Infosys) के बारे में कौन नही जानता। जिस तरह से यह कंपनी आगे बढ़ रही है उसी तरह से इस कपंनी के डायरेक्टर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) भी अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब हुई है। अभी हाल ही में जारी की गई सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में अक्षता ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) को एक बड़ी मात देकर पीछे छोड़ दिया है जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को पीछे छोड़ अब वो ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला बन चुकी हैं।

जारी किए गए आंकड़ों से यह बात सामने आई है कि अब तक महारानी एलिजाबेथ के पास 350 मिलियन पौंड यानी 3,400 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है| जबकि अक्षता मूर्ति के पास करीब 430 मिलियन पौंड यानी 4,200 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है | दरअसल, मूर्ति की बेटी अक्षता की इन्फोसिस में 0.91% हिस्सेदारी है | जिसकी कीमत करीब 430 मिलियन पौंड यानी 4,300 करोड़ रुपये है | पारिवारिक कंपनियों में हिस्सेदारी के चलते अक्षता ब्रिटेन की अमीर महिलाओं में शुमार हैं |
जानकारी के अनुसार, अक्षता के पास ही नही उनके पति ऋषि सुनक भी किसी से कम नही है उनके पास भी 200 मिलियन पौंड यानी करीब 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति है | वे ब्रिटेन में वित्त मंत्री होने के अलावा वहां के सबसे अमीर सांसद भी हैं |

जांच में हुआ खुलासा

दरअसल, इतनी बड़ी संपत्ति का खुलासा उस दौरान हुआ जब ब्रिटेन में जारी किए गए नियमानुसार हर मंत्री को अपना वित्तीय हित घोषित करना जरूरी होता है,और अपनी संपत्ती की जानकारी देनी होती है जिसमें सुनक ने पिछले महीने रजिस्टर को दी जानकारी में अक्षता के अलावा किसी का जिक्र नहीं किया है | उन्होंने सिर्फ यही जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी अक्षता एक छोटी कंपनी कैटामारान वेंचर्स यूके लि. की मालिक है| लेकिन जब इस मामले की जांच की गई तो अक्षता किसी एक कपंनी की नही बल्कि कंपनियों में भी डायरेक्टर हैं, जिसके बारे में ऋषि ने सरकारी रजिस्टर में कोई जानकारी नही दी है |

Home / Hot On Web / अमीर महिलाओं की लिस्ट में अक्षता ने तोड़ा ब्रिटेन की Queen Elizabeth का रिकार्ड, बनी सबसे अमीर महिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो