Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे हालात में जरूरत पड़ती है कृत्रिम सांस देने की, जानिए इस बीमारी के बारे में

कृत्रिम सांस गले और फेफड़े में संक्रमण, सांस नली में ब्लॉकेज या गले में कैंसर के कारण सांस न ले पाने की स्थिति में सर्जरी के दौरान दी जाती है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jan 16, 2021

ventilator_services.jpg

कुछ पेशेंट्स को श्वांस संबंधी तकलीफ होने पर ट्रेकियोस्टॉमी दी जाती है। यह गले और फेफड़े में संक्रमण, सांस नली में ब्लॉकेज या गले में कैंसर के कारण सांस न ले पाने की स्थिति में सर्जरी के दौरान दी जाती है। जानें इसके बारे में-

प्रश्न 1 - कब ट्रेकियोस्टॉमी की जरूरत पड़ती है?
उत्तर - सांस न ले पाने की स्थिति में ट्रेकियोस्टॉमी से कृत्रिम सांस देते हैं। यह इलाज नहीं बल्कि इसका एक हिस्सा है। ५-१५ मिनट की सर्जिकल प्रक्रिया में गर्दन में सांस की नली (दूसरी-तीसरी ट्रेकियल रिंग के बीच) को सुन्न कर छोटा छेद कर उसमें ट्रेकियोस्टॉमी ट्यूब डालते हैं। इसे ऑक्सीजन से जोडक़र रोगी को कृत्रिम सांस देते हैं। मशीन से मॉनिटर कर तय होता है कि सांस कब-कितनी देनी है। रोग के इलाज पर निर्भर होता है कि इसे कितने दिन देना है। इलाज पूरा होने पर ट्यूब हटाकर गले के सर्जरी वाले भाग पर टांके लगा देते हैं।

प्रश्न 2 - दो तरह की इमरजेंसी में दी जाती है?
उत्तर - ट्रेकियोस्टॉमी स्थिति के अनुसार ऑपरेशन थिएटर के अलावा ऑन द स्पॉट भी दिया जाता है।
पहला - गले में एलर्जी से सांस लेने में तकलीफ, जन्मजात सांस नली में विकृति, फेफड़ों से जुड़ा गंभीर रोग (संक्रमण, पानी भरना), कोमा, सांसनली में कैंसर (वोकल कॉर्ड), खर्राटे (स्लीप एप्निया), गर्दन-मुंह से जुड़ी इंजरी, वोकल कॉर्ड पैरालिसिस या सांस नली में ब्लॉकेज आदि।

दूसरा - एक्सीडेंट, हृदय रोग, तेज बुखार आदि की गंभीर स्थिति में सांस न ले पाने पर।

प्रश्न 3 - क्या सावधानी जरूरी हैं?
उत्तर - ट्रेकियोस्टॉमी से पहले मरीज का ब्लड टैस्ट होता है ताकि रक्त से जुड़े डिसऑर्डर का पता लग सके। जैसे खून का थक्का न जमने की समस्या होने पर मरीज को प्लेटलेट चढ़ाए जाते हैं व विटामिन-के, के इंजेक्शन दिए जाते हैं। इसके बाद इलाज करते हैं। कृत्रिम सांस देने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे-