scriptWeather Astrology : फिर बढ़ेगी ठंड, ग्रह कर रहे कहीं बारिश तो कही ओलों की सम्भावना की और इशारा | weather Astrology of india for February 2021 | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Weather Astrology : फिर बढ़ेगी ठंड, ग्रह कर रहे कहीं बारिश तो कही ओलों की सम्भावना की और इशारा

कई राज्यों में मौसम एक बार फिर लेगा करवट…

Feb 05, 2021 / 02:12 pm

दीपेश तिवारी

weather Astrology of india for February 2021

weather Astrology of india for February 2021

सामान्यतः जहां भारत में फरवरी के महीने में ठण्ड विदा लेने लगती है, वही इस बार यानि 2021 की फरवरी में बन रहे ग्रहों के योग एक बार फिर ठण्ड की वापसी का संकेत कर रहे हैं।

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ग्रहों की चाल इस महीने यानि फरवरी में भी ठण्ड का कहर बरपाने की ओर इशारा करती दिख रही है। कुल मिलकर ग्रहों की वर्तमान स्थिति और जल्द बदलने वाली चाल के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट लेने जा रहा है।

पंडित सुनील शर्मा के मुताबिक इसके तहत जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने का इशारा मिल रहा है। वहीं लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर चालू रह सकता है। जिसके चलते इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

इस दौरान सबसे खतरनाक स्थिति काश्मीर और कुछ पहाड़ी वाले स्थानों में देखने को मिल सकती है। जहां खराब मौसम के साथ ही तेज बर्फ़बारी का संकेत ग्रह दे रहे हैं। वहीं हिमाचल सहित कुछ मध्यम और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के अलावा गरज के साथ बारिश की आशंका की ओर ग्रहों के योग संकेत करते दिख रहे हैं।

जबकि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में ओले गिरने की संभावना के साथ ही कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने की भी ओर ग्रहो का इशारा मिल रहा है।

वहीं इस पूरी स्थिति का असर दिल्ली सहित आगरा ग्वालियर के अलावा और भी कई क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। इस दौरान जहां इन जगहों पर मौसम करवट लेकर ठण्ड को शीतलहर की मदद से बढ़ाएगा। वही इनमें से कुछ उत्तरी स्थानों पर बारिश भी देखने को मिल सकती है।

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Weather Astrology : फिर बढ़ेगी ठंड, ग्रह कर रहे कहीं बारिश तो कही ओलों की सम्भावना की और इशारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो