scriptओलंपिक में राज्य के १०० खिलाड़ी लेंगे भाग | 100 players from the state will participate in the Olympics | Patrika News
हुबली

ओलंपिक में राज्य के १०० खिलाड़ी लेंगे भाग

ओलंपिक में राज्य के १०० खिलाड़ी लेंगे भाग

हुबलीOct 30, 2021 / 12:49 am

S F Munshi

ओलंपिक में राज्य के १०० खिलाड़ी लेंगे भाग

ओलंपिक में राज्य के १०० खिलाड़ी लेंगे भाग

ओलंपिक में राज्य के १०० खिलाड़ी लेंगे भाग
-युवजन सेवा तथा खेल मंत्री डॉ. गौड़ ने कहा
बल्लारी
युवजन सेवा तथा खेल मंत्री डॉ. केसी नारायण गौड ने कहा कि वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले ओलंपिक के लिए राज्य से 100 खिलाडिय़ों को भेजने का लक्ष्य है। वे बल्लारी में खेल विभाग के विकास कार्य का जायजा लेने के उपरांत बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि पहले से ही ओलम्पिक्स के लिए 75 खिलाडिय़ों को चिन्हित कर उन्हें सीएसआर के अंतर्गत अंगीकरण करने संबंधित विभिन्न कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। खेले इंडिया टूर्नामेंट कर्नाटक में चलाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि बल्लारी में महिला खिलाडिय़ों के छात्रावास निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाया जाएगा।
रेशम उत्पादकों को अपने रेशम का विपणन करने में सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य के 1.35 लाख रेशम उत्पादकों को पहचान पत्र और पासबुक जारी की गई हैं। उन्होंने कहा कि बल्लारी और विजयनगर जिलों में 2 हजार 773 रेशम उत्पादक हैं। 1 हजार 690 मीट्रिक टन रेशम उत्पादन के लिए निर्धारित है। मनरेगा के अंतर्गत 615 एकड़ के साल्टपीटर का विस्तार किया गया है और महीने के अंत तक 90 हजार मानव दिवस सृजित किए गए हैं।
मंत्री ने 7 एकड़ के खेत में 12 फसलें उगाने वाले जिले के कुदलीगी तालुक के हुलिकेरे गांव के किसान एन. थिप्पेस्वामी का सम्मान किया।

Home / Hubli / ओलंपिक में राज्य के १०० खिलाड़ी लेंगे भाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो