scriptकर्नाटक से राजस्थान के लिए विशेष ट्रेनें, प्रवासियों को मिलेगा फायदा | Bhagat-Ki-Kothi-SMVT Bengaluru Weekly Express Special | Patrika News
हुबली

कर्नाटक से राजस्थान के लिए विशेष ट्रेनें, प्रवासियों को मिलेगा फायदा

लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, पाली, फालना स्टेशनों पर ठहराव

हुबलीApr 12, 2024 / 05:11 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Bhagat-Ki-Kothi-SMVT Bengaluru Weekly Express Special

Bhagat-Ki-Kothi-SMVT Bengaluru Weekly Express Special

गर्मियों में यात्रियों की अधिकता को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह विशेष ट्रेनें कर्नाटक से राजस्थान के साथ ही अन्य स्थानों के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 04809/10 भगत-की-कोठी-एसएमवीटी बेंगलूरु-भगत-की-कोठी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 06219/20 एसएमवीटी बेंगलूरु-भगत-की-कोठी-एसएमवीटी बेंगलूरु एक्सप्रेस स्पेशल 1 ट्रिप करेगी।
ट्रेन नंबर 04809 भगत-की-कोठी-एसएमवीटी बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 21 तथा 27 अप्रेल 2024 को भगत-की-कोठी से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11:30 बजे एसएमवीटी बेंगलूरु पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04810 एसएमवीटी बेंगलूरु-भगत-की-कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 23 और 29 अप्रेल 2024 को एसएमवीटी बेंगलूरु से दोपहर 4:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर12:40 बजे भगत-की-कोठी पहुंचेगी। ये विशेष ट्रेनें लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धानेरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाणा, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पूणे, सतारा, मिराज, घाटप्रभा, बेलगावी, धारवाड़, हुब्बल्ली, हावेरी, राणीबेन्नूर, दावणगेरे, बिरूर, अरसिकेरे, तिप्तुर और तुमकुरु स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। विशेष ट्रेनों (04809/10) में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एसी टू-टियर कोच-2, एसी थ्री-टियर कोच-4, स्लीपर क्लास कोच-12, सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच-2 और एसएलआर/डी -2 शामिल हैं।
इसी तरह ट्रेन नंबर 06219/20 एसएमवीटी बेंगलूरु-भगत-की-कोठी-एसएमवीटी बेंगलूरु एक्सप्रेस स्पेशल 1 ट्रिप करेगी। ट्रेन संख्या 06219 एसएमवीटी बेंगलूरु-भगत-की-कोठी एक्सप्रेस स्पेशल 22 अप्रेल 2024 को दोपहर 4:30 बजे एसएमवीटी बेंगलूरु से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 11:50 बजे भगत-की-कोठी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 06220 भगत-की-कोठी-एसएमवीटी बेंगलूरु एक्सप्रेस स्पेशल 27 अप्रेल 2024 को रात 11 बजे भगत-की-कोठी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 2:45 बजे एसएमवीटी बेंगलूरु पहुंचेगी। ये विशेष ट्रेनें तुमकुरु, अर्सिकेरे, कडुर, दावणगेरे, राणीबेन्नूर, हावेरी, हुब्बल्ली, धारवाड़, लोंडा, बेलगावी, घाटप्रभा, मिराज, सतारा, पूणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, जवाई बांध, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशन दोनों दिशाओं में रुकेगी। स्पेशल ट्रेनों (06219/20) में कुल 23 कोच होंगे, जिनमें फस्र्ट कम सेकेंड एसी कोच-1, एसी टू टियर कोच-3, एसी थ्री टियर कोच-16, पैंट्री कार-1 और एसएलआर कोच-2 शामिल होंगे।

Home / Hubli / कर्नाटक से राजस्थान के लिए विशेष ट्रेनें, प्रवासियों को मिलेगा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो