scriptशहर से गांवों की ओर रुख करने लगे लोग | corona : People moving to villages | Patrika News
हुबली

शहर से गांवों की ओर रुख करने लगे लोग

फिर से गांव की ओर … बीते साल शहर छोड़कर गांव की ओर निकले श्रमिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था। अब पुन: लॉकडाउन से पहले ही श्रमिक अपने गांव की राह चल पडे हैं। श्रमिकों के इस फैसले का असर विकास एवं अन्य कार्यों पर अवश्य पड़ेगा।

हुबलीApr 27, 2021 / 09:17 pm

MAGAN DARMOLA

शहर से गांवों की ओर रुख करने लगे लोग

शहर से गांवों की ओर रुख करने लगे लोग

हुब्बल्ली. राज्य सरकार की ओर से 14 दिन के कोरोना कफ्र्यू की घोषणा करने के साथ ही धारवाड़ जिले से विभिन्न शहरों में रोजगार के लिए गए लोगों ने ट्रेन और बसों के जरिए जिले को लौट रहे हैं। तेजी से फैल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण राज्य सरकार ने 14 दिन के पूर्ण कफ्र्यू की घोषणा की है। इसे लेकर लोग भयभीत हैं। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी संपूर्ण लॉकडाउन होगा तो क्या करें इसी खौफ के कारण बोरिया बिस्तर समेट कर अपने अपने गांव लौट रहे हैं।

शहर से गांवों की ओर रुख करने लगे लोग

बेंगलूरु से हुब्बल्ली आई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए बड़ी संख्या में लोग वाणिज्य नगरी हुब्बल्ली पहुंचे। इसी प्रकार निजी व सरकार बसों के जरिए भी लोग विभिन्न शहरों से हुब्बल्ली लौटे हैं। लोग अपने अपने गांवों को लौट रहे हैं। इसके चलते शहर के बस स्टैण्ड में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बस स्टैण्ड में बस का इंतजार करते नजर आए।

Home / Hubli / शहर से गांवों की ओर रुख करने लगे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो