scriptसौ फीसदी से ज्यादा लोगों को लगा दी कोरोना वैक्सीन! | Corona vaccine applied to more than hundred percent people | Patrika News
हुबली

सौ फीसदी से ज्यादा लोगों को लगा दी कोरोना वैक्सीन!

सौ फीसदी से ज्यादा लोगों को लगा दी कोरोना वैक्सीन!

हुबलीSep 17, 2021 / 01:09 am

S F Munshi

सौ फीसदी से ज्यादा लोगों को लगा दी कोरोना वैक्सीन!

सौ फीसदी से ज्यादा लोगों को लगा दी कोरोना वैक्सीन!

सौ फीसदी से ज्यादा लोगों को लगा दी कोरोना वैक्सीन!
-मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का दावा
पणजी
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को यह दावा किया है कि, ‘राज्य सरकार ने अपनी 102 प्रतिशत आबादी को कोरोना का पहला टीका लगा दिया है।’ इसी के साथ उन्होंने यह भी दावा किया है कि ‘सरकार के दावे पर सवाल उठा रहे विपक्षी दल राज्य के हित के खिलाफ काम कर रहे हैं।’ उन्होंने यह भी घोषणा की कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को गोवा के लोगों के साथ बातचीत करेंगे।’
इसी के साथ प्रमोद सावंत ने यह भी कहा कि, ‘भारत के महापंजीयक के चुनावी आंकड़ों और अनुमानों के आधार पर सरकार ने राज्य की वयस्क आबादी से कहीं ज्यादा टीकाकरण किया है। राज्य सरकार के अनुसार 5.2 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। जबकि सरकार का लक्ष्य 31 अक्टूबर तक अभ्यास को पूरा करना है।’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, ‘टीकाकरण स्वैच्छिक था और अगर कोई वैक्सीन लेने से इनकार करता है, तो सरकार उन्हें मजबूर नहीं कर सकती।’ इस दौरान उन्होंने यह भी अपील की कि, अगर गलती से कोई पहली खुराक से छूट गया है तो उसे भी वैक्सीन ले लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में हुई दस कोविड -19 मौतों में से किसी ने भी टीके की पहली खुराक तक नहीं ली थी।
उल्लेखनीय कि इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया था कि राज्य में 100 फीसदी लोगों को कोविड -19 के खिलाफ टीके की पहली खुराक लग गई है। वहीं दूसरी तरफ उनके इस दावे पर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ‘यह सरकार का एक और खुला झूठ है। सरकार साजिश कर रही है।’

Home / Hubli / सौ फीसदी से ज्यादा लोगों को लगा दी कोरोना वैक्सीन!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो