scriptशिवमोग्गा कारागृह में कैदियों के साथ परिवार वाले विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं | Families with prisoners can talk on video calls at Shivamogga jail | Patrika News
हुबली

शिवमोग्गा कारागृह में कैदियों के साथ परिवार वाले विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं

शिवमोग्गा कारागृह में कैदियों के साथ परिवार वाले विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं

हुबलीJan 15, 2021 / 10:55 am

S F Munshi

शिवमोग्गा कारागृह में कैदियों के साथ परिवार वाले विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं

शिवमोग्गा कारागृह में कैदियों के साथ परिवार वाले विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं

शिवमोग्गा कारागृह में कैदियों के साथ परिवार वाले विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं
-अधीक्षक रंगनाथ ने कहा
शिवमोग्गा
कोरोना के चलते शिवमोग्गा कारागृह में सजा काट रहे कैदियों के परिवारवाले सीधे तौर पर नहीं मिल सकते परंतु कैदियों को विडियो कॉल के जरिए परिवार वालों से मिलने की अनुमति दी गई है। यह जानकारी कारागृह के मु?यअधीक्षक डॉ. रंगनाथ ने दी। उन्होंने कैदियों के रिश्तेदारों से विडियो कॉल करते वक्त कुछ नियमों का पालन करने को कहा।
विडियो कॉल कैसे करें? इनसे लिए जेल प्रशासन की ओर से कुछ नियम जारी किए गए हैं।
गूगल में एनपीईपी सर्च करने के पश्चात विजिट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के पश्चात न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना पड़ता है। आगंतुकों को ईमेल तथा मोबाइल संख्या सहित विस्तृत जानकारी देनी होती है। कैदी से संबंधित जानकारी भरने के पश्रुयो कान्फरेन्स का चयन करना होता है। कैदी से संबंधित वि उन्हें विस्तृत जानकारी देनी पड़ती है। बाद में वीडियो कॉन्फ्रेंस के बटन पर क्लिक करना पड़ता है। कारागृह की ओर से समय निर्धारित करने के उपरांत ई मेल पर वीआईएसआरएन नंबर, पिन व लिंक आने पर लिंक पर क्लिक करना पड़ता है। स्क्रीन पर ई मेल पर, मोबाइल पर शेयर होने वाले ओटीपी की मदद से जेल में कैद अपने रिश्तेदार से बात की जा सकती है।

Home / Hubli / शिवमोग्गा कारागृह में कैदियों के साथ परिवार वाले विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो