मित्र की हत्या करने वाला गिरफ्तार
मित्र की हत्या करने वाला गिरफ्तार

मित्र की हत्या करने वाला गिरफ्तार
विजयपुर
अपने मित्र की ही हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजयपुर जिले के निडगुंदी निवासी मेहबूबसाब नदाफ के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी मेहबूबसाब ने अपने मित्र तिप्पण्णा गोंदळी को गत 16 नवम्बर को निडगुंदी स्थित शराब की दुकान को लेजाकर शराब के लिए पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर उससे झगडा किया। तिप्पण्णा ने आरोपी मेहबूबसाब को अभद्र शब्दों का प्रयोग कर उसकी निंदा की थी। इससे गुस्साए मेहबूबसाब ने तिप्पण्णा की पत्थर से कुचल कर हत्यी करदी थी। मामले तफ्तीश कर हत्यारे को गिरफ्तार करने वाले पुलिस जांच दल को जिला पुलिस अधीक्षक अनुपम अगरवाल ने पुरस्कार की घोषणा की है।
...........................................
दो बाइक में हुई भिड़ंत में एक की मृत्यु
-दो जने गंभीर घायल
विजयपुर
दो मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु होगई। विजयपुर जिले के आलमेल-सिंदगी राज्य मार्ग में यह दुर्घटना हुई। मृतक की पहचान मुस्ताक बंकळगी (22) के रूप में की गई है। मृतक के पिता कुतुबुद्दीन तथा मां कासिमबी गंभीर घायल हुए हैं। दोनों को अतिरिक्त उपचार के लिए विजयपुर जिला अस्पताल को रैफर किया गया है। अन्य बाइक सवार को आलमेल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला आलमेल थाने में दर्ज हुआ है।
अब पाइए अपने शहर ( Hubli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज