scriptहिंडलगा के कैदी प्रतिदिन तैयार कर रहे हैं 1500 मास्क | Hindalga prisoners are preparing 1500 masks every day | Patrika News
हुबली

हिंडलगा के कैदी प्रतिदिन तैयार कर रहे हैं 1500 मास्क

हिंडलगा के कैदी प्रतिदिन तैयार कर रहे हैं 1500 मास्क-प्रतिदिन 15 घंटे दे रहे हैं सेवाबेलगावी

हुबलीApr 02, 2020 / 09:53 pm

Zakir Pattankudi

हिंडलगा के कैदी प्रतिदिन तैयार कर रहे हैं 1500 मास्क

हिंडलगा के कैदी प्रतिदिन तैयार कर रहे हैं 1500 मास्क

दस दनि में आठ हजार मास्क तैयार

लोकेश कुमार ने बताया कि हिंडलगा जेल में कोविड-19 नियंत्रण के लिए दस दिन में आठ हजार कपड़े के मास्क तैयार किए गए हैं। एस व्यक्ति के दो सौ से अधिक मास्क तैयार करने पर एक मास्क पर दो रुपए अधिक देने की बात कही गई है। मास्क सिलाई की जगह पर ही नाश्ता, भोजन, बिस्कूट, चाय दिया जा रहा है।

मांग बढ़ रही है

कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार दिन रात परिश्रम कर रही है। हिंडलगा जेल से भी सेवा देने के उद्देश्य से प्रतिदिन 1500 से अधिक कपड़े के मास्क तैयार किए जा रहे हैं। मांग बढ़ रही है। पहले सरकारी विभागों को प्राथमिकता देकर वितरित किया जा रहा है।
कृष्ण कुमार, मुख्य अधीक्षक, हिंडलगा कारागृह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो