scriptराज्य सरकार साथ देगी तो 2022 तक सभी योजनाएं पूरी होंगी | If the state government supports, all plans will be completed by 2022 | Patrika News
हुबली

राज्य सरकार साथ देगी तो 2022 तक सभी योजनाएं पूरी होंगी

राज्य सरकार साथ देगी तो 2022 तक सभी योजनाएं पूरी होंगी-केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी ने जताया विश्वासबल्लारी

हुबलीOct 17, 2019 / 07:02 pm

Zakir Pattankudi

राज्य सरकार साथ देगी तो 2022 तक सभी योजनाएं पूरी होंगी

राज्य सरकार साथ देगी तो 2022 तक सभी योजनाएं पूरी होंगी

स्वच्छता को प्राथमिकता देने के निर्देश

उन्होंने कहा कि हरिहर-होसपेट ट्रेन को बल्लारी तक विस्तरित करने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है। कैमरा, वाईफाई समेत स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई है। यात्रियों को ट्रेनों में साफ-सफाई पर ध्यान रखना चाहिए। जनरल बोगियों में स्वच्छता को प्राथमिकता देने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बायो टायलेट व्यवस्था लागू की गई है।

कास में देश के वियोगदान दें

मंत्री सुरेश अंगडी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, पूर्व रेल मंत्री स्व. सीके जाफर शरीफ, बसवराज रायरेड्डी ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया परन्तु राशि मंजूर नहीं की। अब इन सभी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राशि दी है, सभी योजनाएं पूरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि रेल विभाग की परीक्षा लिखने वाले कन्नडिग़ाओं की संख्या कम है। विद्यार्थियों को परीक्षा लिखकर रेल तथा देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर सांसद वाई देवेंद्रप्पा, जीएम सिध्देश्वर, करडी संगण्णा, विधायक जी. सोमशेखर रेड्डी, जेडआरयूसीसी सदस्य बाबुलाल जैन समेत कई नेता उपस्थित थे।

Home / Hubli / राज्य सरकार साथ देगी तो 2022 तक सभी योजनाएं पूरी होंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो