scriptआकर्षण का केंद्र बना बूंद-बूंद सिंचाई इजराइल मॉडल | Israeli model of drop-drop irrigation became the center of attraction | Patrika News
हुबली

आकर्षण का केंद्र बना बूंद-बूंद सिंचाई इजराइल मॉडल

आकर्षण का केंद्र बना बूंद-बूंद सिंचाई इजरायल मॉडल-कृषि मेले में उमड़े किसानधारवाड़

हुबलीJan 19, 2020 / 08:56 pm

Zakir Pattankudi

आकर्षण का केंद्र बना बूंद-बूंद सिंचाई इजराइल मॉडल

आकर्षण का केंद्र बना बूंद-बूंद सिंचाई इजराइल मॉडल

नब्बे फीसदी सब्सिडी की सुविधा

बंूद-बूंद सिंचाई तथा स्प्रे ड्रिप सिंचाई पध्दति में उगाई जाने वाली कृषि फसलों, बागबानी फसलों के मॉडल यहां हैं। घर में बैठकर ही मोबाइल फोन से संदेश भेजकर फसलों को पानी उपलब्ध कर सकते हैं। किस फसल के लिए कितना पानी चाहिए इसकी जानकारी उपकरण में लगाने पर पर्याप्त है। इसके हिसाब से निर्धारित समय पर पानी आपूर्ति करेगा। फसलों को पानी कम कर सकते हैं परन्तु व्यर्थ होने वाले पानी को बचा सकते हैं। इसके लिए सरकार से 90 प्रतिशत सब्सिडी है।
-प्रो. शशिधर, फसल विज्ञान के विशेषज्ञ, कृषि विश्वविद्यालय धारवाड़

Home / Hubli / आकर्षण का केंद्र बना बूंद-बूंद सिंचाई इजराइल मॉडल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो