scriptजिले के तालाबों में चादर चलने पर रखे पैनी नजर | Keep a close watch on running sheets in the ponds of the district | Patrika News
हुबली

जिले के तालाबों में चादर चलने पर रखे पैनी नजर

जिले के तालाबों में चादर चलने पर रखे पैनी नजर-मंत्री जगदीश शेट्टर ने तडकोड तालाब का लिया जाएजाधारवाड़

हुबलीOct 21, 2019 / 08:57 pm

Zakir Pattankudi

जिले के तालाबों में चादर चलने पर रखे पैनी नजर

जिले के तालाबों में चादर चलने पर रखे पैनी नजर

उचित कार्रवाई करनी चाहिए

उन्होंने कहा कि तडकोड तालाब 110 एकड़ क्षेत्र में फैला है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से 43 मिलियन फीट (एमसीएफटी) पानी संग्रह होने से पूरा भर गया है। यह सिंचाई तालाब होने से पड़ोस के खानापुर, तडकोड तथा हंगरकी गांवों के लगभग 115 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के लिए जलापूर्ति करता है। तालाब में संग्रह पानी व्यर्थ बहकर ना जाए तथा अतिरिक्त पानी से तडकोड गांव को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो इस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
तालाबों के रखरखाव, मुआवजा वितरण तथा बारिश से हुए नुकसान के बारे में जिलाधिकारी दीपा चोळन ने मंत्री शेट्टर को जानकारी दी।
विधायक अमृत देशाई ने ग्रामीण भाग के मकानों को हुए नुकसान, फसल नुकसान तथा सड़क, पुलों के नुकसान के बारे में मंत्री शेट्टर को जानकारी दी।
इस अवसर पर धारवाड़ तालुक के प्रभारी तहसीलदार जीवी जक्कनगौडऱ, राजस्व निरीक्षक अजय आयी, पीआरईडी विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता भीमसिंह ओलेकार, तालुक पंचायत कार्यकारी अधिकारी एसएस काद्रोल्ली, लघु सिंचाई विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता आरएम दफेदार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, तडकोड ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Home / Hubli / जिले के तालाबों में चादर चलने पर रखे पैनी नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो