scriptLok Sabha Elections: प्रदेश में सूखा लेकिन नहीं बना मुद्दा, भीषण गर्मी मतदाताओं के उत्साह को डिगा नहीं पाई, कर्नाटक के 14 लोकसभा सीटों पर मतदान | l Drought in the state but it did not become an issue, scorching heat could not dampen the enthusiasm of voters, voting on 14 Lok Sabha seats of Karnataka | Patrika News
हुबली

Lok Sabha Elections: प्रदेश में सूखा लेकिन नहीं बना मुद्दा, भीषण गर्मी मतदाताओं के उत्साह को डिगा नहीं पाई, कर्नाटक के 14 लोकसभा सीटों पर मतदान

भीषण गर्मी भी मतदाताओं के उत्साह को डिगा नहीं पाई। पुलिस के कड़ी चौकसी के बीच मतदाता लगातार मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए पहुंचते रहे और लोकतंत्र के पर्व के सहभागी बने। कर्नाटक में लोकसभा के दूसरे एवं अंतिम चरण में मतदाताओं ने गजब का उत्साह दिखाया है।

हुबलीMay 09, 2024 / 04:27 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

elections

elections

कर्नाटक में लोकसभा के दूसरे एवं अंतिम चरण में 14 सीटों के लिए मतदान हुआ। चिक्कोड़ी, बेलगाम, बागलकोट, कलबुर्गी, रायचूर, बीदर, कोप्पल, हावेरी, धारवाड़, शिमोगा लोकसभा समेत 14 सीटों के लिए मतदान हुआ। चुनाव में इस बार भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला दिखा रहा है। कर्नाटक में भाजपा के साथ जद-एस गठबंधन में शामिल है। इस बार प्रदेश में सूखा है लेकिन चुनाव में यह मुद्दा नहीं बन पाया। अन्य मूलभूत सुविधाएं एवं विकास के मुद्दे भी लगभग गौण रहे। चुनाव मोदी फैक्टर एवं कांग्रेस की पांच गारंटी के बीच अधिक केन्द्रीत रहा। हालांकि चुनाव के आखिरी में नेहा हत्याकांड एवं प्रज्ज्वल रेवणा कांड की गूंज भी रही। हालांकि चुनाव में दोनों दलों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप रूपी चुनावी बाण खूब चले।
खास व्यवस्था की थी आयोग ने
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के सुचारू संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की थी। अक्सर शहरी क्षेत्रों में कम मतदान के अनुभव को देखते हुए चुनाव आयोग ने जागरुकता को लेकर कई अभियान भी चलाए। इसका असर भी चुनाव में देखने को मिला। बुजुर्गों एवं दिव्यागों के लिए उनके घर से ही मतदान की व्यवस्था लागू की गई थी। चुनाव आयोग ने मोबाइल ऐप भी बनाया है। इसकी मदद से मतदाता को मतदान केंद्र का स्थान, मतदान केंद्र तक नेविगेशन, उम्मीदवार की जानकारी, मतदान अधिकारियों का विवरण, कतार की जानकारी आदि मिल रही है। इस बार मतदाताओं ने जोश खूब दिखा। लोगों ने परिवार के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान में हिस्सा लिया। धारवाड़ जिले के कुन्दगोल इलाके के नूरवी गांव में कोप्पाड़ परिवार के सदस्य समूह में वोट देने आए।

Hindi News/ Hubli / Lok Sabha Elections: प्रदेश में सूखा लेकिन नहीं बना मुद्दा, भीषण गर्मी मतदाताओं के उत्साह को डिगा नहीं पाई, कर्नाटक के 14 लोकसभा सीटों पर मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो