scriptFifth Phase Voting: पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 23.66 % हुआ मतदान, 49 सीटों पर वोटिंग जारी | Lok Sabha elections 2024 fifth phase voting data | Patrika News
राष्ट्रीय

Fifth Phase Voting: पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 23.66 % हुआ मतदान, 49 सीटों पर वोटिंग जारी

Lok Sabha Elections phase 5 Voting: पांचवे चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर आज सोमवार, 20 मई सुबह 6 बजे से मतदान जारी है।

नई दिल्लीMay 20, 2024 / 12:09 pm

Akash Sharma

loksabha elections 2024 phase 5 voting data
Lok Sabha Elections phase 5 Voting: पांचवे चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर आज सोमवार, 20 मई सुबह 6 बजे से मतदान जारी है। पांचवें फेस में 695 प्रत्याशी मैदान में हैं। राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला इसी चरण में होना है। लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की एक, लद्दाख की एक, ओडिशा की 5 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर चुनाव है।

11 बजे तक किस राज्य में कितनी वोटिंग

EC के अनुसार पांचवें चरण के मतदान में 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। इनमें 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिलाएं और 5409 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।  पांचवें फेज में 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
बिहार 21.11%  

जम्मू और कश्मीर 21.37% 

झारखंड 26.18% 

लद्दाख 27.87% 

महाराष्ट्र 15.93% 

ओडिशा 21.07% 

पश्चिम बंगाल  32.70%

पांचवें चरण में ये दिग्गज मैदान में

पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य, राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, कौशल किशोर, उमर अब्दुल्ला, भारती प्रवीण पवार, और साध्वी निरंजन ज्योति समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला जनता करेगी।

Hindi News/ National News / Fifth Phase Voting: पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 23.66 % हुआ मतदान, 49 सीटों पर वोटिंग जारी

ट्रेंडिंग वीडियो