scriptसरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, विद्यार्थी परेशान | Lack of facilities in government school, students upset | Patrika News
हुबली

सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, विद्यार्थी परेशान

सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, विद्यार्थी परेशान

हुबलीSep 24, 2021 / 11:23 pm

S F Munshi

सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, विद्यार्थी परेशान

सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, विद्यार्थी परेशान

सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, विद्यार्थी परेशान
-विद्यार्थी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शिवमोग्गा
तालुका के गेज्जेनहल्ली गांव के सरकारी माध्यमिक विद्यालय को विकसित करने की मांग को लेकर इसी विद्यालय के विद्यार्थी आरजी उदयकुमार ने जिलाधिकारी केबी शिवकुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकारी माध्यमिक विद्यालय में 1 से सातवीं तक की कक्षा में पढऩे वाले सौ से अधिक बच्चे गरीब, श्रमिक परिवार या मध्यम वर्ग से तालुक रखते हैं। स्कूल में मूल सुविधाओं का अभाव है। स्कूल के प्रांगण में खेल मैदान नहीं है। बच्चों का खेलकूद में शामिल होना संभव नहीं हो पा रहा है। इस विद्यालय में तीन ही कक्ष हैं। विद्यालय में कंप्यूटर या स्मार्ट क्लास की व्यवस्था नहीं है। आधुनिक शिक्षा प्रणाली का लाभ यहां के विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है। गेज्जेनहल्ली के निकटवर्ती गांव तथा ले आउट में स्थित सरकारी या निजी माध्यमिक विद्यालय नहीं है। सातवीं कक्षा के उपरांत आठवीं कक्षा की शिक्षा अर्जित करने के लिए विद्यार्थियों को शिवमोग्गा शहर जाना पड़ता है। कई विद्यार्थियों की शिक्षा इसकी वजह से बीच में ही छूट रही है। खेल मैदान सहित अच्छी तरह से सुसज्जित स्कूल इमारत का निर्माण करने तथा स्पोकन इंग्लिश कक्षा चलाने की मांग रखी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो