scriptखज्जीडोणी से मालढुलाई के लिए नई सुविधा | New facility for freight transportation from Khajjidoni | Patrika News
हुबली

खज्जीडोणी से मालढुलाई के लिए नई सुविधा

खज्जीडोणी से मालढुलाई के लिए नई सुविधा

हुबलीJul 30, 2021 / 02:23 am

S F Munshi

खज्जीडोणी से मालढुलाई के लिए नई सुविधा

खज्जीडोणी से मालढुलाई के लिए नई सुविधा

खज्जीडोणी से मालढुलाई के लिए नई सुविधा
-मंडल रेल प्रबंधक मलखेडे ने किया अवलोकन
हुब्बल्ली
बागलकोटे क्षेत्र के औद्योगिक इकाई, व्यापार तथा किसानों की सुविधा व माल ढुलाई के लिए नई सुविधा खज्जीडोणी स्टेशन से उपलब्ध करवाई गई है।
हुब्बल्ली विभाग के कारोबार विकास इकाई की ओर से औद्योगिक इकाई, व्यापार,
किसानों की आवश्यकता का जायजा लिया गया। इस अवसर पर औद्योगिक इकाई के लिए
उपयोगी कोयला, क्लिंकर सहित आवश्यक वस्तुएं सहित सीमेंट, चूना पत्थर के
परिवहन की आवश्यकता को चिन्हित किया गया। सीमेंट के व्यापारियों व
किसानों के साथ संवाद कर बेहतरीन परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाने का
भरोसा दिया। खज्जिडोणी रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक अरविंद मलखेडे ने रेलवे निर्माण शाखा के अधिकारियों को माल
परिवहन के लिए अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध करवाने को कहा। विभागीय रेलवे
प्रबंधक के आदेशानुसार प्रमुख इंजीनियर प्रेम नारायण ने पहल की।
माल के रखरखाव के लिए सुरक्षित रखी गई नई लाइन-रोड, इस नई लाइन की पूरी
लंबाई के लिए एक नया प्लेटफॉर्म और इस प्लेटफॉर्म के लिए एक्सेस रोड
प्रदान किया गया। साथ ही पटरी का उन्नयन किया गया।
इन सुविधाओं के विकसित होने के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली डिवीजन
ने सबसे पहले 1.2.1 पर बागलकोट के खज्जिडोनी से सासवाड़ा रोड, पुणे तक 2
टन सीमेंट लोड किया। निजी सीमेंट कंपनी की ओर से 5 टन सीमेंट लोड किया
गया है, जिससे भारी राजस्व प्राप्त हुआ है। हुबली मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेलवे परिवहन का एक तेज, सुरक्षित, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल साधन है। कृष्ण चैतन्य, वरिष्ठ मंडल नौवहन प्रबंधक
की अध्यक्षता में व्यापार विकास इकाई के निरंतर प्रयासों के कारण
खज्जीडोणी से इस नए माल यातायात को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई है। उद्योगों, व्यापारियों और किसानों से अनुरोध किया गया है कि
वे अपने माल परिवहन के लिए रेलवे का उपयोग करें। ग्राहकों से सहायता के लिए
9731668900/9731668950 नंबर पर संपर्क करने की अपील की गई है।
…………………………………………………………………………………..

बाढ़ के हालात में कुछ ट्रेनों का रूट बदला
-रुकाड़ी-गुरमार्केट सेक्शन में ट्रैक असुरक्षित
हुब्बल्ली
मध्य रेलवे ने रुकाड़ी-गुरमार्केट सेक्शन में ट्रैक असुरक्षित होने के चलते १ अगस्त तक पंचगंगा नदी के खतरे के स्तर से ऊपर बहने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या आरंभ करने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 07415 तिरुपति – श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस स्पेशल 28 जुलाई को मिरज तक चलाने का फैसला लिया गया है। ट्रेन संख्या 07416 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-तिरुपति एक्सप्रेस विशेष 29 जुलाई को मिरज से चलेगी। यह जानकारी दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने विज्ञप्ति में दी।

Home / Hubli / खज्जीडोणी से मालढुलाई के लिए नई सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो