scriptराहुल ने मोदी पर हमला बोला, कहा- मोदी के भाषणों में घबराहट झलक रही | Patrika News
हुबली

राहुल ने मोदी पर हमला बोला, कहा- मोदी के भाषणों में घबराहट झलक रही

राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ लोगों को अरबपति बना दिया है। मोदी ने बीते दस वर्षों में गरीबों का पैसा छीना है।

हुबलीApr 28, 2024 / 04:43 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

elections

rahul gandhi

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के विजयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए दावा किया कि मोदी के भाषणों में घबराहट दिखाई दे रही है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और विरासत कर व संपत्ति के पुनर्वितरण जैसे मुद्दे उठाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, आपने प्रधानमंत्री के भाषण सुने हैं। वह डरे हुए हैं। यह संभव है कि वह मंच पर आंसू बहाएं। पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह जनता का ध्यान भटकाने के लिए अनगिनत मुद्दों पर बात करते हैं। गांधी ने कहा, मोदी आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। कभी वह चीन और पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं और कभी अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाने को कहेंगे। राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ लोगों को अरबपति बना दिया है। मोदी ने बीते दस वर्षों ंमें गरीबों का पैसा छीना है। उन्होंने देश के 22 लोगों को उतना धन दे दिया जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास है। हिन्दुस्तान में एक फीसदी ऐसे लोग हैं जो 40 फीसदी धन कंट्रोल करते हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी एवं महंगाई मिटाकर आपको भागीदारी देगी। जितना पैसा नरेन्द्र मोदी ने अरबपतियों को दिया उतना पैसा हम देश के गरीबों को देंगे।

Home / Hubli / राहुल ने मोदी पर हमला बोला, कहा- मोदी के भाषणों में घबराहट झलक रही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो