
होम क्वारेंटाइन में रहने वालों की जानकारी ली
सिरसी-कारवार
श्रम एवं चीनी मंत्री शिवराम हेब्बार ने उत्तर कन्नड़ जिले के मुंडगोड स्थित सरकारी अस्पताल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल में कोरोना वायरस सें संक्रमितों के उपचार के लिए होम क्वारेंटाइन में रखे गए लगों की जानकारी प्राप्त की। सरकारी अस्पताल में मुंडगोड तालुक के चिकित्सकों की ओर से की जा रही दिन-रात सेवा की सराहना की। चिकित्सकों, नर्स तथा सभी कर्मचारियों का अभिनंदन किया। मुंडगोड शहर का दौरा कर मंत्री हेब्बार ने लोगों से कोरोना वायरस की रोकथाम में सरकार का सहयोग देने, राज्य तथा केन्द्र सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करने की अपील की। लोगों को पुलिस विभाग का सहयोग करना चाहिए। मंडगोड तालुक के तिब्बत्ती कॉलोनी का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एल.टी. पाटील, रविगौड़ा पाटील, भाजपा तालुक अध्यक्ष नागभूषण हावणगी, गुड्डप्पा कातूर, उमेश बीजापुर, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी आदि मौजूद थे।
......................................................................
बीदर
जिला प्रभारी मंत्री प्रभु चौहान ने बीदर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम व स्वयं की सुरक्षा के लिहाज से सरकारी आदेशों का सख्ती के साथ पालन करें। इससे आप व आपके परिवार सहित दूसरे लोगों की भी सुरक्षा हो सकेगी। लोग लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकलें।
उन्होंने एक प्रेस नोट जारी कर जिले की जनता से आग्रह किया कि बिना किसी ठोस कारण के सडक़ों पर न निकलें, इससे उनकी जान को खतरा तो होगा, साथ ही उनके परिवार व पड़ोसियों को भी बेवजह परेशानी उठानी पड़ेगी। कुछ ऐसे मामले देखने को मिले हैं जहां लोग सडक़ पर अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सभी को पुलिस व प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए। मैं स्वयं भी घर में रहकर स्थिति पर नजर रख रहा हूं और संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क साधकर उनका मार्गदर्शन कर रहा हूं।
हालांकि जिला प्रशासन, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं, लेकिन जब तक आम लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा इस लड़ाई से जीता नहीं जा सकता। इसलिए सभी लोगों को प्रशासन का सहयोग कर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इस महामारी के संबंध में जागरूक करना चाहिए।
उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि जिले में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। देश में कोरोना वायरस सक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए सावधानी बरतने की बेहद आवश्यकता है। इससे बचने का एकमात्र तरीका घर पर रहना और सामाजिक दूरी बनाए रखना है।
जिला प्रशासन ने बीदर की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है। बीदर से दो राज्यों की सीमाएं लगती हैं। जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध है। लोगों की सुविधा के लिए किराना, सब्जी आदि की दुकानें नियमित रूप से खोली जा रही हैं।
...........................................................................
बीदर
शहर के दवा विके्रताओं, किराना दुकानदारों और होटल मालिक एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक आयुक्त अक्षय श्रीधर ने की।
बैठक में श्रीधन ने इन व्यवसायियों से आग्रह किया कि वे लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों को उचित मूल्य पर ही बेचें। होटलों में स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखाना चाहिए। पार्सल सरकारी निर्देश के अनुसार ही भेजे जाएंगे। होटल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना चाहिए।
उन्होंने किराना दुकानदारों को भी हिदायत देते हुए कहा कि निर्धारित मूल्य पर ही वे ग्राहकों को सामान बचें। एमआरपी से अधिक कीमत वसूले वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में तहसीलदार, तालुक पंचायत के कार्यकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी, तालुक प्रवर्तक एवं नगर पंचायत प्रमुख उपस्थित थे।
.........................................................................
Updated on:
29 Mar 2020 10:24 pm
Published on:
29 Mar 2020 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
