script10th Result 2024: दसवीं का परिणाम घोषित: बागलकोट की अंकिता बसप्पा ने हासिल किए सौ फीसदी अंक, प्रदेश में अव्वल, 625 में से 625 अंक मिले | Tenth result declared: Ankita Basappa of Bagalkot scored 100% marks, topped the state, got 625 marks out of 62510th Result 2024Tenth result declared: Ankita Basappa of Bagalkot scored 100% marks, topped the state, got 625 marks out of 625 | Patrika News
हुबली

10th Result 2024: दसवीं का परिणाम घोषित: बागलकोट की अंकिता बसप्पा ने हासिल किए सौ फीसदी अंक, प्रदेश में अव्वल, 625 में से 625 अंक मिले

कर्नाटक के बागलकोट जिले के मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय मुधोल की छात्रा अंकिता बसप्पा कोन्नूर ने 625 में से 625 अंक हासिल किए हैं। वह प्रदेश की टॉपर बनी है। गुुरुवार को दसवीं का परिणाम घोषित किया गया। शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाली वह अकेली है। इसके साथ ही सात छात्रों ने 625 में से 624 अंक प्राप्त किए।

हुबलीMay 09, 2024 / 12:17 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Board Wxam

Ankita Basappa Konnuru

परिणाम 73.74 फीसदी
इस साल परीक्षा देने वाले 8,59,967 छात्रों में से कुल 6,31,204 छात्र उत्तीर्ण होने में सफल रहे। 2023 से तुलना करें तो इस वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या में 10.49 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इस साल 10 वीं कक्षा का पास प्रतिशत 73.40 फीसदी रहा। पिछले साल पास 83.89 प्रतिशत था। कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 25 मार्च से 6 अप्रेल 2024 तक आयोजित की गई थी।
78 स्कूलों का परिणाम शून्य
पूरे कर्नाटक में लगभग 78 स्कूलों का परिणाम शून्य प्रतिशत रहा है। पिछले साल एसएसएलसी परीक्षा में 8,35,102 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 7,00,619 उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 83.89 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
उडुपी जिला शीर्ष पर
जिलेवार रैंकिंग में उडुपी 94 फीसदी के साथ शीर्ष स्थान पर है। दक्षिण कन्नड़ जिला दूसरे स्थान पर और शिवमोग्गा तीसरे स्थान पर है। 2023 में उडुपी 14 वें स्थान पर था।
इस साल और पिछले साल श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले छात्र

  • इस वर्ष केवल 1 छात्र ने 625 अंक प्राप्त किए, जबकि पिछले वर्ष चार छात्रों ने सौ फीसदी अंक हासिल किए थे।
  • इस वर्ष एसएसएलसी परीक्षा के लिए 7 छात्रों ने 624 अंक प्राप्त किए, जबकि 2023 एसएसएलसी परीक्षा में ऐसे17 छात्र थे।
  • इस वर्ष एसएसएलसी परीक्षा के लिए 14 छात्रों ने 623 अंक प्राप्त किए, जबकि 2023 एसएसएलसी परीक्षा में ऐसे 39 छात्र थे।
  • इस वर्ष एसएसएलसी परीक्षा के लिए 21 छात्रों ने 622 अंक प्राप्त किए, जबकि 2023 एसएसएलसी परीक्षा में ऐसे 64 छात्र थे।
  • इस वर्ष एसएसएलसी परीक्षा के लिए 44 छात्रों ने 621 अंक प्राप्त किए, जबकि 2023 एसएसएलसी परीक्षा में ऐसे 90 छात्र थे।

Hindi News/ Hubli / 10th Result 2024: दसवीं का परिणाम घोषित: बागलकोट की अंकिता बसप्पा ने हासिल किए सौ फीसदी अंक, प्रदेश में अव्वल, 625 में से 625 अंक मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो