scriptआधुनिकता की चकाचौंध में हम सभी जी रहे हैं | We are all living in the glare of modernity | Patrika News
हुबली

आधुनिकता की चकाचौंध में हम सभी जी रहे हैं

आधुनिकता की चकाचौंध में हम सभी जी रहे हैं

हुबलीFeb 24, 2021 / 07:55 pm

S F Munshi

आधुनिकता की चकाचौंध में हम सभी जी रहे हैं

आधुनिकता की चकाचौंध में हम सभी जी रहे हैं

आधुनिकता की चकाचौंध में हम सभी जी रहे हैं
-मठप्रमुख डॉ. शिवमूर्ति स्वामी ने कहा
सिरसी-कारवार
आज आधुनिकता की चकाचौंध में हम सभी जी रहे हैं। इस आधुनिकता का अनुसरण हम सभी कर रहे हैं। ये विचार चित्रदुर्ग के मुरुघाराजेन्द्र ब्रह्नमठ के मठप्रमुख डॉ. शिवमूर्ति मुरुघाराजेन्द्र स्वामी ने व्यक्त किए।
वे वीरमारुति पुन: प्रतिष्ठापन तथा नए मंदिर के समर्पण महोत्सव में श्रध्दा भवन के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि भले हम आधुनिक विश्व में जी रहे हों परंतु हमें अपनी संस्कृति से विमुख नहीं होना चाहिए। भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्मियों को समान अवसर प्राप्त हैं। आज विदेशी भी भारतीय संस्कृति के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। समय- समय पर अवतरित होने वाले दार्शनिक, संतों की वजह से भारत देश की संस्कृति की रक्षा हो सकी है। सिरसी रुद्रमठ के मठप्रमुख मल्लिकार्जुन स्वामी ने कहा कि उन्हें वीर मारुति मंदिर में श्रध्दा व भक्ति दोनों देखने को मिली। इस अवसर पर श्री श्रध्दा वीरमारुति सेवा समिति के अध्यक्ष मुर्डेश्वर उपस्थित थे।

Home / Hubli / आधुनिकता की चकाचौंध में हम सभी जी रहे हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो