scriptतेलंगाना में भाजपा अकेले लड़ेगी चुनाव | bjp will fight election in Telangana without any alliance | Patrika News
हैदराबाद तेलंगाना

तेलंगाना में भाजपा अकेले लड़ेगी चुनाव

अमित शाह ने महबूब नगर कि भाजपा की पहली चुनावी सभा में केसीआर द्वारा वादे पूरा नहीं करने पर उनको निशाना बनाया…

हैदराबाद तेलंगानाSep 15, 2018 / 10:17 pm

Prateek

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति पर परिवार की सत्ता आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है। साथ ही टीआरएस के साथ किसी गठबंधन से इंकार किया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना की जनता पर जल्द चुनाव करा के अतिरिक्त खर्च डाला है। हालांकि इससे पहले वे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की बात कह चुके है। लेकिन वे अपने परिवार की खातिर 9 महीने पहले विधानसभा चुनाव करवा रहे है।

 

अमित शाह ने महबूब नगर कि भाजपा की पहली चुनावी सभा में केसीआर द्वारा वादे पूरा नहीं करने पर उनको निशाना बनाया । केसीआर के वादों में नए राज्य में दलित मुख्यमंत्री बनाना, हर जिले और मंडल में अस्पताल बनाना, डबल बेडरूम योजना आदि शामिल थे। लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया । राज्य में किसानों के आत्महत्याएं तथा दलितों पर अत्याचार बढ़ना शर्मनाक है। अमित शाह ने आरोप लगाया कि केंद्र ने तेलंगाना को विविध योजनाओं के लिए 2 लाख 30,000 करोड़ रूपये दिए लेकिन कई विकास योजनाएं मुख्यमंत्री ने जनता तक पहुँचने ही नहीं दीं ।

 

अमित शाह ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के गिरफ्तार वारंट जारी होने में भाजपा का हाथ होने से इंकार किया और कहा की नायडू पर केस कांग्रेस के शासन काल में लगा था और अब वह सहानुभूति पाने के लिए राजनीती कर रहे है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज तेलंगाना के महबूबनगर में अपनी पार्टी की चुनावी मुहीम शुरू की. उन्होंने सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रिय समिति पर निशाना साधा और कहा कि समिति मुंहभरायी की राजनीती कर रही है इसलिए सांसद ओवैसी के डर से 17 सितम्बर को ‘ हैदराबाद दिन’ नहीं मना रही है और मजलिस पार्टी के कहने पर ही केसीआर अल्पसंख्यांक समुदायों को 12 प्रतिशत रिजर्वेशन की बात करते रहे है ।

Home / Hyderabad Telangana / तेलंगाना में भाजपा अकेले लड़ेगी चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो