scriptनिकाय चुनाव में TRS का दबदबा, विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ | Telangana News: TRS Won Municipal Elections | Patrika News
हैदराबाद तेलंगाना

निकाय चुनाव में TRS का दबदबा, विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ

Telangana News: शनिवार को नतीजे घोषित होने पर मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के बेटे और पार्टी नेता केटीआर ने पार्टी पर विश्वास जताने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है…

हैदराबाद तेलंगानाJan 25, 2020 / 09:36 pm

Prateek

निकाय चुनाव में TRS का दबदबा, विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ

निकाय चुनाव में TRS का दबदबा, विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ

(हैदराबाद): तेलंगाना में स्थानीय निकाय चुनाव में सत्ताधारी टीआरएस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। राज्य की 120 में से 100 म्युनिसिपालिटी और 9 में से 9 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पर पार्टी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें

आतंकियों के साथ पकड़े जाने पर बोला DSP- ”आपने पूरा खेल बिगाड़ दिया”, पूछताछ में हुए बड़े खुलासे

शनिवार को नतीजे घोषित होने पर मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के बेटे और पार्टी नेता केटीआर ने पार्टी पर विश्वास जताने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि, स्थानीय निकायों के लिए ये चुनाव 22 जनवरी को संपन्न हुए थे। चुनाव में करीब 71 फ़ीसदी मतदान हुआ। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ तेलंगाना की विधान सभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। साथ ही जल्द ही हैदराबाद में समविचारी पार्टियों की एक बैठक बुलाने की बात कही गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो